बिकरू हत्याकांड: विकास दुबे का साथी और 50 हजार का इनामी रामू बाजपेयी भी पकड़ा गया
रामू बाजपेयी विकास दुबे के खास गुर्गों में से एक था. ये हत्याकांड में शामिल रहे श्यामू बाजपेयी का चचेरा भाई है. हत्याकांड के दौरान गोली बरसाने वालों में रामू बाजपेयी भी शामिल था.
कानपुर: कानपुर के बिकरू गांव में हुए 8 पुलिसकर्मियों के हत्याकांड में पुलिस ने 50 हजार के इनामी रामू बाजपेयी को गिरफ्तार कर लिया है. कानपुर के चौबेपुर थाना की फोर्स ने बिकरु कांड के आखिरी आरोपी रामू बाजपेयी को पकड़ा है. बिकरू हत्या कांड के बाद रामू बाजपेयी लगभग दो महीने से फरार चल रहा था. 50 हजार के इनामी रामू बाजपेयी के पास से पुलिस ने बिकरू कांड में इस्तेमाल की गई राइफल के साथ बड़ी मात्रा में कारतूस भी बरामद की है.
पकड़ा गया अभियुक्त रामू बाजपेयी विकास दुबे के खास गुर्गों में से एक था. ये हत्याकांड में शामिल रहे श्यामू बाजपेयी का चचेरा भाई है. हत्याकांड के दौरान गोली बरसाने वालों में रामू बाजपेयी भी शामिल था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक राइफल और चार खोखे समेत एक कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस टीम उससे घटना से जुड़ी चीजों पर पूछताछ कर रही है.
लखनऊ डबल मर्डर: पुलिस ने नाबालिग बेटी को बताया आरोपी, पिता ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया केस
क्या है बिकरू हत्याकांड?
2 जुलाई की रात को बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे के घर दबिश देने पहुंची कानपुर पुलिस की टीम पर घात लगाकर बैठे गैंगस्टर और उसके गुर्गों ने हमला कर दिया था. हमले में बिल्हौर के सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इसके बाद एसटीएफ ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दुर्दांत अपराधी विकास दुबे समेत उसके 5 साथियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. इस पूरे मामले में 26 से ज्यादा लोगों को जेल भेजा जा चुका है जबकि विकास के 7 साथी सरेंडर भी कर चुके हैं.
WATCH LIVE TV