लखनऊ डबल मर्डर: पुलिस ने नाबालिग बेटी को बताया आरोपी, पिता ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया केस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand738527

लखनऊ डबल मर्डर: पुलिस ने नाबालिग बेटी को बताया आरोपी, पिता ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया केस

उनका कहना है कि मुझे अपने आवास पर पत्नी और बेटे के साथ दुर्घटना की खबर मेरे रिश्तेदारों से मिली थी. जब मैं घर पहुंचा तो पाया कि दोनों को किसी अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी है. मेरी बेटी, जो उसी घर में रहती है, वह ट्रॉमा की हालत में थी.

लखनऊ डबल मर्डर: पुलिस ने नाबालिग बेटी को बताया आरोपी, पिता ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया केस

लखनऊ: राजधानी में हुए सनसनीखेज डबल मर्डर केस में रेलवे अधिकारी आरडी वाजपेयी ने मुकदमा दर्ज कराया है. खास बात ये है कि उन्होंने मुकदमा नामजद नहीं बल्कि अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया है. जबकि पुलिस ने मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करते हुए बताया था कि आरडी वाजपेयी की नाबालिग बेटी ने ही अपनी मां और भाई की हत्या की है. लेकिन रेलवे अधिकारी आरडी वाजपेयी ने गौतमपल्ली थाने में जो तहरीर दी है, उसमें किसी का भी नाम अभियुक्त के तौर पर नहीं लिखा गया है. उनकी शिकायत में कहीं भी नाबालिग बेटी का जिक्र नहीं है. 

तहरीर में क्या ?
तहरीर में उन्होंने लिखा है कि वह शनिवार को ही लखनऊ पहुंचे थे. उनका कहना है कि मुझे अपने आवास पर पत्नी और बेटे के साथ दुर्घटना की खबर मेरे रिश्तेदारों से मिली थी. जब मैं घर पहुंचा तो पाया कि दोनों को किसी अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी है. मेरी बेटी, जो उसी घर में रहती है, वह ट्रॉमा की हालत में थी.

पुलिस को मिले आरोपी लड़की के खिलाफ सबूत 
वहीं लखनऊ पुलिस ने डबल मर्डर के मामले में रेलवे अधिकारी की बेटी को आरोपी बताया है. लखनऊ पुलिस ने मौके से आरोपी नाबालिग के खिलाफ कई ऐसे सबूत जुटाए हैं, जो साबित कर सकते हैं कि मां-बेटे की हत्या उसी ने की है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई 0.22 कैलीबर की पिस्तौल बरामद की है, जिस पर लड़की की उंगलियों के निशान हैं. 

IPS अधिकारी की पत्नी ने लिखी गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी, बताया 'शादी के बाद भी हैं पति के अफेयर्स'

डिप्रेशन में थी लड़की 
पुलिस ने बताया कि लड़की ने अपने रिश्तेदारों के सामने अपना गुनाह भी कबूल किया है. उसने अपनी कलाई भी काट ली थी और बाथरूम के शीशे पर फ्रूट जैम से 'आई ऐम अ डिस्क्वॉलिफाइड ह्यूमन' लिख दिया था. बाथरूम के शीशे पर भी फायरिंग के निशान मिले हैं. माना जा रहा है कि इसके बाद ही उसने सो रही मां और भाई पर फायरिंग की. आरोपी नाबालिग डिप्रेशन में थी. रेलवे अधिकारी का कहना है कि बेटी पढ़ाई में तो अव्वल है ही, राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज भी है.

WATCH LIVE TV

Trending news