कानपुर: जहर खुरानी करके लूटी गई कार से गर्लफ्रेंड पर इंप्रेशन झाड़ना लुटेरों को महंगा पड़ गया. शातिर लुटेरे कार से गर्लफ्रेंड को लॉन्ग ड्राइव पर लेकर निकले थे. पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर की सीमा में कार के आते ही वह ट्रेस हो गई और पुलिस ने जाल बिछाकर शातिर लुटेरों को दबोच लिया. पुलिस ने कार को भी बरामद कर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला?
बीती 7 अगस्त को जनपद फतेहपुर के थाना गाजीपुर निवासी रामस्वरूप शुक्ला की स्विफ्ट डिजायर को बदमाशों ने लूट लिया था. कार उनके भाई रामहित शुक्ला चला रहे थे, लुटेरों ने रामहित शुक्ला के साथ जहरखुरानी करके कार लूटी थी. राम रूप शुक्ला ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और मुकदमा दर्ज कराया. गुरुवार को वही कार पुलिस कमिश्नरेट कानपुर की सीमा में देखी गई. इस पर कंट्रोल रूम द्वारा आरटी सेट पर मैसेज भेजा गया. बताया गया कि एक चोरी की स्विफ्ट डिजायर कार नं0 UP32 GB 5475 सनिगवां क्षेत्र में लेकर अपराधी घूम रहे हैं. इस सूचना पर थाना चकेरी पुलिस ने सजारी के पास से कार को घेराबंदी करके दो अभियुक्तों को पकड़ लिया. 


ये भी पढ़ें- जाके सिर पर हेलमेट मार सके ना कोय: ट्रैक्टर-टॉली के नीचे आया Bike सवार का सिर, फिर भी बच गई जान, देखें VIDEO


 


युवती को नहीं थी चोरी के कार की जानकारी
पकड़े गए आरोपियों की पहचान फिरोज खान के रूप में हुई है, जो थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर का रहने वाला है. वहीं, दूसरा आरोपी राहुल कुमार निवासी थाना मलवा जिला फतेहपुर का है. कार के अंदर एक युवती भी बैठी थी. उसने बताया कि मैं राहुल की दोस्त हूं. वह मुझे कार से घुमाने के लिए लाया था. कार चोरी की है, यह मुझे नहीं बतायी गई. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर जेल भेज दिया. पुलिस को आरोपियों के पास से एक कार स्विफ्ट डिजायर नं0 UP 32 GB 5475, एक तमंचा 315 बोर, 03 कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं. 


ये भी पढ़ें- UP Chunav 2022: कांग्रेस ने यूपी में बनाई 'स्पेशल 26' टीम, योगी सरकार के खिलाफ रणनीति बनाकर करेगी ये काम


 


WATCH LIVE TV