कानपुर: कानपुर आईआईटी की छात्रा के साथ यौन शोषण का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में एसआइटी की जांच रविवार को भी की गई गई. एसआइटी ने मामले को लेकर अब तक आइआइटी के प्रोफेसर से लेकर स्टाफ और गार्डों के बयान ले लिए हैं. वहीं बयान लेने के लिए अब आरोपित एसीपी मोहसिन खान के परिवार के लोगों को बुलाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्नी और पीड़ित का आमना-सामना
इस मामले में अब आगे का स्टेप ये हो सकता है कि पुलिस मोहसिन की पत्नी व पीड़ित छात्रा का आमना-सामना भी करवा सकती है जिससे कि दोनों में बात हो सके और इससे सही जानकारी हासिल की जा सके. इससे जानकारियों व तथ्यों को और पुख्ता करने में आसानी होगी. वहीं दूसरी ओर पुलिस इस केस में आज यानी सोमवार को पीड़िता को कोर्ट में पेश कर सकती है ताकि उसका बयान दर्ज करवाया जा सके. 


यौन शोषण का है पूरा मामला
दरअसल, आईआईटी की शोध छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर पिछले दिनों ही यौन शोषण जैसा गंभीर आरोप जड़ा था जिसके बाद पुलिस आयुक्त के आदेश पर केस दर्ज कर लिया था और फिर जांच के लिए एसआइटी का गठन भी कर लिया गया. पिछले तीन दिनों से एसआइटी ने आइआइटी में डेरा डालकर जांच की कार्रवाई कर रही है. 


आईआईटी स्टाफ से भी पूछताछ
एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह जोकि केस की विवेचना कर रहीं, उन्होंने रविवार को भी आईआईटी परिसर में कई लोगों के बयान दर्ज करवाए और जानकारी है कि केस जुड़े प्रोफेसर, परिसर के गार्ड के साथ ही आईआईटी स्टाफ से भी पूछताछ की गई है. एसआइटी ने सात लोगों के बयान दर्ज कराए हैं और पुलिस ने छात्रा का मोबाइल भी जब्त किया जिसे फोरेंसिक जांच के लिए दे दिया गया है. 


साइबर और फोरेंसिक जांच
ध्यान दें कि इस चर्चित मामले में एसआइटी में शामिल साइबर विशेषज्ञ और फोरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटा रही है. दरअसल, अब तक यहां करीब 12 नमूने विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों द्वारा लिए जा सके हैं. इसमें ज्यादातर एसीपी मोहसिन के फिंगर प्रिंट से जुड़े हैं. दूसरी ओर  साइबर टीम भी अपनी कार्रवाई कर रही है इसके लिए पता लगाने जुटी है कि कैंपस में मोहसिन की कितनी मौजूदगी रहती थी.


और पढ़ें- Kanpur News: ACP मोहसिन खान को हो सकती है 10 साल सजा! कानपुर IIT कैंपस पहुंची SIT टीम ने जुटाए साक्ष्‍य 


और पढ़ें : कानपुर से कन्नौज तक को मिली सौगात, हाईवे नहीं रहेगा जाम, हादसों पर लगेगी लगाम


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Kanpur Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!