Auriya News : शादी में 20-20 के नोटों में फंसा दूल्हा, दुल्हन ने बैरंग लौटा दी बारात
औरैया जिला के बिधूना में शादी के बीच में नोट नहीं गिन पाया दूल्हा तो बैरंग लौटी बारात. परिवार वालों के लाख समझाने पर भी नहीं मानी दुल्हन.
गौरव श्रीवास्तव/औरैया : उत्तर प्रदेश के औरैया से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है जहां बुजुर्गों की कही हुई पुरानी कहावत सच हो गई. जो यह कहते नज़र आते थे की पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे होंगे खराब. औरैया जिले मे एक लड़के का दूल्हा बनने का सपना सपना ही रहा गया. दुल्हन नें बारात को बैरंग ही वापस भेज दिया वो इसलिए क्योंकि शादी के बीच दूल्हा नोट नहीं गिन पाया था.
क्या था पूरा मामला
दरअसल यो पूरा मामला औरैया जिले के बिधूना तहसील का है, जहां रामपुर गांव के एक पिता द्वारा अपनी बेटी की शादी इटावा के भरथना के पास तय की थी. 7 मई को बारात आई तो पूरा परिवार और रिश्तेदार स्वागत की तैयारियों में जुट गए. तभी जयमाला के बाद दुल्हन को दूल्हे पर शक हुआ तो उसने दूल्हे को नोट गिनने के लिए कह दिया लेकिन वो गिन नहीं पाया.
दुल्हन के भाई ने क्या कहा
दुल्हन के भाई ने बताया कि वह 100 रुपये नहीं गिन पाया और उसे 20 रुपये के नोट के बारे में नहीं पता है. तो हम अपनी बहन की शादी ऐसे कैसे कर सकते है. इतना ही नहीं उसके भाई ने यह भीं बोला की अच्छे समय पर लड़के की सच्चाई सामने आ गई नहीं तो शादी के बाद ये सब पता चलता तो मेरी बहन की जिंदगी बर्बाद हो जाती.
इतना सब देखते ही दुल्हन ने शादी के लिए तुरंत मना कर दिया. इसके बाद लड़की और लड़के पक्ष के लोगों के बीच बैठक हुई जिसके बाद समझाने-बुझाने का दौर भी शुरू हुआ लेकिन दुल्हन इस बात के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हुई. उसने दुल्हे से शादी करने के लिए साफ मना कर दिया. दोनों पक्षों के फैसले के बाद बिना दुल्हन के ही बारात बैरंग वापस लौट गई.