Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में डिप्टी सीएमओ की पत्नी का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद तैनात डॉ. विक्रम स्वरूप की पत्नी सृष्टि सिंह जिनकी उम्र 47 वर्ष बताई जा रही है, का शव बुधवार सुबह उनके आवास पर मिला. डॉ. विक्रम सिंह की पत्नी का शव अजीतमल की अस्पताल कॉलोनी स्थित एक कमरे में मिला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हत्या या आत्महत्या !
घटना की जानकारी खुद डॉक्टर ने पुलिस को दी, जहां उन्होंने अपनी पत्नी के आत्महत्या करने की आशंका जताई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  


पुलिस के साथ-साथ फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और कमरे से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए. मामले की जांच अजीतमल कोतवाली पुलिस ने शुरू कर दी है, जिससे इस घटना के पीछे की हकीकत का पता लगाया जा सके.  बड़े पद पर आसीन एक डॉक्टर की पत्नी का इस हालात में शव मिलने से पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है.  डॉ. विक्रम सिंह की पत्नी की हत्या हुई या फिर उन्होंने आत्महत्या की इसका पता तो पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही चलेगा. 


डॉक्टर पर नर्स से रेप का आरोप
उधर कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर पर क्लीनिक में काम करने वाली नर्स के साथ रेप का आरोप लगा है. आरोप है कि डॉक्टर ने धमकी दी अगर पुलिस से शिकायत की तो जान से मार दूंगा. मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़की गर्भवती हो गई उसके बाद पीड़िता ने परिजनों को पूरी घटना बताई. 


पुलिस इस पूरे प्रकरण में मुकदमा दर्ज करने के लिए टालमटोल कर रही थी लेकिन जैसे ही पूरे मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.  वहीं डीसीपी सेंट्रल दिनेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि कर्नलगंज थाने में FIR दर्ज कर ली गई है. आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की विधिक कार्रवाई की जा रही है.


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं  Kanpur Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!


ये भी पढ़ें: 750 कारतूसों का जखीरा, डॉक्टरी की तैयारी कर रही लड़की ने रेलवे स्टेशन पर खोला बैग तो सन्न रह गए पुलिसवाले