Kanpur News: कानपुर को एक और वंदेभारत-तेजस की सौगात, दिवाली पर दिल्ली तक दौड़ेगी
Kanpur Special Train: त्योहारी सीजन में कानपुर वालों को वंदे भारत और तेजस जैसी सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात मिली है. ये स्पेशल ट्रेन दिवाली और छठ पर चलाई जाएगी. देखें ट्रेन कब चलेगी और इसकी टाइमिंग क्या होगी.
Diwali Special Train: दिवाली-छठ पर ट्रेनों में भीड़ के चलते यात्रियों को परेशान होना पड़ता है. यात्रियों की जरूरत को देखते हुए रेलवे ने बड़ी राहत दी है. त्योहारों पर वंदे भारत और तेजस जैसी प्रीमियम ट्रेन चलाई जाएंगी. नई दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली इस ट्रेन का फायदा यूपी के यात्रियों को भी मिलेगा. इन ट्रेनों का संचालन किस-किस तारीख को किया जाएगा, और रूट क्या होगा. नीचे देखिए पूरा शेड्यूल.
नई दिल्ली-पटना वंदे भारत (02252)
नई दिल्ली से पटना के बीच वंदेभारत स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी और दोपहर 1 बजकर 2 मिनट पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. यहां इसका तीन मिनट स्टॉप है. इसके बाद यह रवाना होकर रात आठ बजे पटना पहुंचेगी. इस ट्रेन का संचालन 30 अक्टूबर, 1 नवंबर, तीन नवंबर और 6 नवंबर को किया जाएगा.
पटना-नई दिल्ली वंदेभारत (02251)
वहीं वापसी में पटना से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन (02251) सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी. कानपुर सेंट्रल पहुंचने का समय दोपहर 2 बजकर 18 मिनट है. यहां दो मिनट रुककर यह शाम 7 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
नई दिल्ली-पटना तेजस सुपरफास्ट (02248)
नई दिल्ली से सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर तेजस सुपरफास्ट ट्रेन प्रस्थान करेगी. कानपुर स्टेशन पर यह दोपहर 1 बजकर 12 मिनट पर पहुंचेगी. रवाना होने के बाद रात 8 बजकर 30 मिनट पर पटना स्टेशन पहुंचेगी. तेजस सुपरफास्ट 29 अक्टूबर, दो नवंबर और पांच नवंबर को चलेगी.
पटना-नई दिल्ली तेजस सुपरफास्ट (02247)
वहीं वापसी में पटना से तेजस सुपरफास्ट सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचने का समय दोपहर 2 बजकर 18 मिनट है. यहां इसका दो मिनट स्टॉप है. इसके बाद शाम सात बजे यह नई दिल्ली पहुंचेगी. इसका संचालन 31 अक्टूबर, दो नवंबर, चार नवंबर और सात नवंबर को होगा.
कानपुर के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Kanpur News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर
दिल्ली कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस हफ्ते में 3 दिन ही चलेगी, कई ट्रेनों के फेरे घटेंगे
कानपुर के नामी ज्वैलर्स के स्टॉक मैनेजर की बेटी ने दी जान, IITK में थी रिसर्च स्कॉलर