Shatabdi Express: दिल्ली कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस के फेरे सर्दियों में घटाने का फैसला उत्तर रेलवे ने किया है. कई अन्य ट्रेनों के फेरे भी कम करने का निर्णय रेलवे ने किया है, यहां देखें पूरी लिस्ट
Trending Photos
Delhi Kanpur Shatabdi Express Time: भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रेनों का सर्दियों में आवागमन को लेकर बड़ा बदलाव किया है. रेलवे ने दिल्ली-कानपुर के बीच चलने वाली लोकप्रिय शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के फेरे कम करने का फैसला किया है. शताब्दी एक्सप्रेस अब सप्ताह में छह कीबजाय महज तीन दिन ही अप औऱ डाउन चलेगी. कोहरे के कहर को देखते हुए एक दिसंबर से एक मार्च यानी करीब तीन महीने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी.
भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रेनों का सर्दियों में आवागमन को लेकर बड़ा बदलाव किया है. रेलवे ने दिल्ली-कानपुर के बीच चलने वाली लोकप्रिय शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के फेरे कम करने का फैसला किया है. शताब्दी एक्सप्रेस अब सप्ताह में छह कीबजाय महज तीन दिन ही अप औऱ डाउन चलेगी. कोहरे के कहर को देखते हुए एक दिसंबर से एक मार्च यानी करीब तीन महीने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी.
रेलवे समयसारिणी के अनुसार, ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस भी दो दिसंबर से 27 फरवरी तक सोमवार और गुरुवार को नहीं चलेगी. बरौली ग्वालियर डेली 3 दिसंबर से 28 फरवरी तक संचालित नहीं होगी. झांसी लखनऊ इंटरसिटी भी 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक सैटरडे-संडे तक नहीं परिचालित होगी. 12033 कानपुर से नई दिल्ली और 12034 नई दिल्ली से कानपुर की शताब्दी एक्सप्रेस मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रद्द रहेग. आगरा किला लखनऊ इंटरसिटी एक दिसंबर से 23 फरवरी तक वीकेंड में रद्द रहेगी.