Etawah News/अन्नू चौरसिया: उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय में अधजले व्यक्ति के मिले शव मामले में खुलासा किया है. मामले में दो शादी कर चुकी पत्नी तीसरी शादी करने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया. घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि पत्नी ने साजिश करते हुए प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर पति को जलाया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थाना बसरेहर इलाके की घटना
घटना इटावा जनपद के थाना बसरेहर इलाके में शनिवार को लोहरई रमपुरा गांव का है. जहां के प्राथमिक विद्यालय में गांव के ही रहने वाले चरण सिंह के अधजले मिले शव के मामले में एसएसपी ने सनसनीखेज खुलासा किया है. इस मामले में मृतक चरण सिंह की पत्नी ने ही चरण सिंह की हत्या की साजिश रची थी. दरअसल आरोपी महिला पत्नी गीता जो कि पहले पति की मौत हो जाने के बाद चरण सिंह के साथ रहने लगी थी. 


मनमुटाव के बाद अलग रहने लगी
लेकिन कई साल बीत जाने के बाद जब गीता ने चरण सिंह से मनमुटाव हुआ तो जबर सिंह से प्रेम प्रसंग हो गया था. गीता ने इटावा बसरेहर इलाके के रहने वाले एक डेरी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसकी तारीख करने के लिए कोर्ट में आना जाना था. लेकिन अक्सर गीता ने प्रेमी जबरसिंह के साथ रहने लगी थी. इसी दौरान गीता के पति चरण सिंह और जबर सिंह के बीच अक्सर गीता को लेकर विवाद चलता था. कसर तारीख पर सोनीपत जबर सिंह के पास से इटावा आती थी तो अपने पति चरण सिंह के पास उसके घर चली जाती थी.


पहले से हैं दो बेटियां
गीता के पहले पति की दो बेटियां भी हैं. जबकि चरण सिंह से दो बेटे हैं. जिनसे मिलने के लिए भी जाती थी. इसी दौरान इटावा कोर्ट में तारीख के लिए आई गीता ने इस बार अपने पति चरण सिंह को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से प्रेमी जबर सिंह के साथ साजिश रच डाली थी. साजिश के तहत रात में गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में खेत के लिए रखे आलू को दिखाने के लिए गई थी. तभी पहले से घात लगाये बैठे प्रेमी जबर सिंह ने चरण सिंह पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया.


पहचान छिपाने के लिए जलाया
यहां तक कि आरोपियों ने पहचान छिपाने के उद्देश्य से स्कूल परिसर में कूड़े के ढेर में शव को रखकर आग लगा दी. वहीं इस मामले का एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि प्रेमी जबरसिंह की तलाश की जा रही है.


और पढ़ें - महिला बैंक मैनेजर को किसने दी मौत, मुंबई से झांसी तक परिजनों को 3 दिन नहीं लगी भनक


और पढ़ें - मोबाइल में रात में अश्लील चैट, बाथरूम की दीवार पर खून से लिखा चाचू... कैसे हुआ कांड


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Kanpur News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!