युवक की हत्या के पीछे उसकी पत्नी ही निकली, मौत की नींद सुलाने रची खौफनाक साजिश
Etawah news: इटावा में ईंट से कुचलकर हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने घटना को अंजाम दिया. पत्नी समेत 3 लोगों को किया गिरफ्तार.
Etawah news: इटावा से एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें खेड़ापति मोहल्ले के रहने वाले मनोज कुमार की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. मनोज कुमार को उनके ही ममेरे भाई राहुल और रोहित इटावा में लगी नुमाइश दिखाने के बहाने घर से ले गए थे. मनोज को इतनी शराब पिलाई की मनोज बेहोश हो गया फिर दोनों ने मिलकर ईंट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी.
पति को मारने की दी सुपारी
मनोज की पत्नी का रोहित के साथ पिछले एक साल से अफेयर चल रहा था. रिश्तेदार होने के चलते दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना लगा रहता था. मनोज की पत्नी का उसके ममेरे देवर के साथ अफेयर चलने लगा था. इसी दौरान शराब पीकर मनोज अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर पत्नी ने अपने प्रेमी को अपने ही पति की हत्या करने की सुपारी 3 लाख 50 हजार रुपये और 15 हजार रुपये एडवांस में दे दिए.
एसएसपी संजय कुमासर वर्मा ने किया खुलासा
रोहित ने अपने भाई राहुल के साथ मिलकर हत्या करने के बाद मृतक के शव को नदी मे फेंकने के लिए जा रहे थे. बढ़पुरा थाना क्षेत्र के सुनवारा गांव में बारिश के चलते बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. जिसके बाद दोनों मृतक को वही छोड़कर फरार हो गए और घर जाकर ऑफर की झूठी साजिश रचते हुए पूरी कहानी बना डाली, लेकिन पुलिस ने पूरे मामले को सुलझाया और आरोपी प्रेमी और पत्नी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस पूरे मामले का एसएसपी संजय कुमासर वर्मा ने खुलासा किया है.