Farrukhabad News: सुहागरात के सपने देख रहा था दूल्हा, दुल्हन के हाथ की पी कड़क चाय फिर....
Farrukhabad news: शादियों का सीजन चल रहा है. फर्रुखाबाद में भी एक दूल्हा धूमधाम से दुल्हन को अपने घर लेकर आया. लेकिन पहली ही रात दुल्हन ने कुछ ऐसा कर दिया कि हर किसी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई.
अरुण सिंह/फर्रुखाबाद: शादियों का सीजन चल रहा है. जगह-जगह शादी समारोह देखने को मिल रहे हैं. लेकिन फर्रुखाबाद जिले में शादी के बाद दुल्हन ने पहली रात ही ऐसा कांड कर दिया कि शादी और सुहागरात के सपने देख रहे दूल्हे के अरमान धरे रह गए. लुटेरी दुल्हन शादी वाली रात में ही नशीली चाय पिलाकर लाखों रुपये की नकदी-जेवर और मोबाइल लेकर फरार हो गई.
चाय पिला कर दिया खेला
थाना व कस्बा शमशाबाद क्षेत्र के मोहल्ला तराई प्रेमवाटिका गेस्ट हाउस में दूल्हा संदेश कुमार यादव निवासी मोहल्ला अकबरपुर दामोदर बारात लेकर पहुंचा. शादी की रस्में अदा की गईं. रात 12 बजे दुल्हन घर पहुंची और चाय बनाने की बात कहकर चाय बना लाई. दुल्हन के हाथ की बनी हुई चाय घर में दूल्हा और उसकी मां ने चाय पी ली और कई लोगों ने चाय का घूंट पिया और कड़वी चाय होने की बात कह कर चाय नहीं पी. जिसके बाद घर परिवार के सब लोग सो गए.
नकदी-गहने लेकर फरार
सुबह करीब 3 बजे दूल्हे की भाभी की आंख खुली तो दुल्हन उसकी मां और मौसी घर से गायब थे. इसके बाद परिजनों को जगाया गया तो दूल्हा और उसकी मां बेहोशी हालत में पड़े हुए थे. दूल्हा और उसकी मां को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में भर्ती कराया गया.परिजनों ने बताया कि लुटेरी दुल्हन लाखों रुपए की नगदी जेवर और मोबाइल लेकर फरार हो गई. दुल्हन नाम पूजा है, उसके पिता का नाम मालूम नहीं है. लुटेरी दुल्हन जनपद हरदोई के कस्बा हरपालपुर क्षेत्र की बताई जा रही है.
लुटेरी दुल्हन की तलाश में जुटी पुलिस
सुबह करीब 3 बजे दूल्हे की भाभी ललिता उठ गई. घर में दुल्हन और मौसी एक कमरे में सो रहे थे. दूल्हा दूसरे कमरे में था. दुल्हन की माँ अलग लेटी थी. सुबह दुल्हन और उसकी मौसी गायब मिली. मझिया सुखदेव दूल्हे का रिश्तेदार बताया जा रहा है, वह भी गायब हो गया था. ढाई घाट पल के नीचे गंगा घाट से सुबह करीब 10 बजे लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस लुटेरी दुल्हन की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें - Kanpur News: एसीपी मोहसिन खान की बढ़ीं मुश्किलें! बीवी और 'प्रेमिका' का होगा आमना सामना
यह भी पढ़ें - कानपुर से कन्नौज तक को मिली सौगात, हाईवे नहीं रहेगा जाम, हादसों पर लगेगी लगाम