GST Raid in UP: भरुआ सुमेरपुर स्थित रिमझिम इस्पात और जूही एलायज लिमिटेड में बुधवार रात लखनऊ से आई जीएसटी विभाग की डीजीजीआई टीम ने छापेमारी कर हलचल मचा दी. करीब दस गाड़ियों में पहुंचे 40 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने रात 11 बजे से दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छानबीन से रुका फैक्ट्रियों का काम
रात की शिफ्ट में फैक्ट्रियों में काम जारी रहा, लेकिन सुबह की शिफ्ट में पहुंचे वर्करों को गेट पर ही रोक दिया गया. छापेमारी के कारण फैक्ट्रियों में उत्पादन ठप हो गया और वर्कर्स फैक्ट्री गेट पर जमा रहे.


कर चोरी की जांच जारी
सूत्रों के अनुसार, दोनों फैक्ट्रियां कानपुर के योगेश अग्रवाल की हैं. जीएसटी टीम इन फैक्ट्रियों के टर्नओवर और वित्तीय लेनदेन की गहन पड़ताल कर रही है. गुरुवार को भी जांच जारी रही, लेकिन अब तक जांच के नतीजों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.


जीएसटी विभाग का बड़ा अभियान
राज्य कर विभाग लंबे समय से कर चोरी रोकने के लिए सख्त कार्रवाई कर रहा है. पान मसाला उद्योगों पर निगरानी के बाद अब आयरन और स्टील फैक्ट्रियों को निशाने पर लिया गया है. इसके तहत प्रत्येक ई-वे बिलों की जांच के बाद ही माल की निकासी की अनुमति दी जा रही है.


इस छापेमारी को कर चोरी रोकने के लिए एक बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. हालांकि, जांच पूरी होने में कितना समय लगेगा, इस पर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है.


इसे भी पढे़: IIT Kanpur News: लड़ाकू विमान-ड्रोन छोड़ो... जवानों को भी न पकड़ पाएगा दुश्मन का रडार, IIT कानपुर ने बनाया अनोखा सिस्टम


Job In UP: यूपी में अधिकारी से लेकर क्लर्क बनने का मौका, यूपी नगर निकायों में बंपर भर्तियां, देखें डिटेल