Hamirpur Viral News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने विशालकाय मगरमच्छ को कंधे पर उठा रखा है. यह वीडियो गांव में मगरमच्छ के हमले के डर को खत्म करने के बाद का है, जब वन विभाग की मदद से शख्स ने मगरमच्छ को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
Trending Photos
Hamirpur Viral News: आमतौर पर मगरमच्छों को खतरनाक और हिंसक जानवर माना जाता है, और उनकी उपस्थिति से लोग अक्सर डरते हैं. मगरमच्छ की ताकत और आक्रामकता को देखते हुए, उनके पास जाना या उन्हें उठाना एक बहुत बड़ा जोखिम हो सकता है.लेकिन इस वायरल वीडियो में जो इंसान मगरमच्छ को अपने कंधे पर उठाए हुए है, वह एक अजीब और असामान्य स्थिति को दर्शाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है क्योंकि लोग इस व्यक्ति की हिम्मत और साहस को देखकर हैरान हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: शख्स ने बनाई गुलाब जामुन से पराठा, वीडियो देख लोग बोले-भाई ये क्या कर रहे हो...
गांव में मगरमच्छ का आतंक, शख्स ने कंधे पर
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का यह वीडियो सच में बेहद हैरान करने वाला है. इसमें एक शख्स को विशालकाय मगरमच्छ को अपने कंधे पर उठाकर ले जाते हुए देखा जा सकता है. इस दृश्य को देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं, क्योंकि मगरमच्छ एक खतरनाक और शक्तिशाली जानवर होता है, जिससे आमतौर पर लोग दूरी बनाए रखते हैं. इस वीडियो में जिस शख्स ने मगरमच्छ को अपने कंधे पर लादा है, वह इसे चावल के बोरे की तरह आराम से ले जा रहा है, जैसे कि यह कोई सामान्य कार्य हो. मगरमच्छ के साथ ऐसे संपर्क में आना और उसे उठाना, न केवल साहस का बल्कि एक खतरनाक जोखिम का भी संकेत है. ऐसे लोग शायद इस जानवर के साथ काम करने में अनुभव रखते होंगे, और शायद उन्हें पता होता है कि मगरमच्छ के साथ किस तरह से व्यवहार किया जाए ताकि किसी प्रकार का हादसा न हो.
मगरमच्छ को कंधे पर लादकर ले जाते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो वायरल !!
बीते तीन हफ्ते से गांव में दहशत फैलाए था विशालकाय मगरमच्छ !!
तीन हफ्ते की कड़ी निगरानी के बाद वनविभाग की टीम और एक्सपर्ट लोगों ने मगरमच्छ को पकड़ा !!
हमीरपुर का वायरल वीडियो— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP(@ManojSh28986262) November 26, 2024
वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @ManojSh28986262 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया और कैप्शन में लिखा, गांव के लोग पिछले कुछ हफ्तों से मगरमच्छ के हमले के डर में जी रहे थे, क्योंकि वे हाल ही में इसे अपने इलाके में देख चुके थे. इस तरह की स्थिति में लोगों का डर समझ में आता है, क्योंकि मगरमच्छों के हमले से जान-माल का नुकसान हो सकता है. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोग इसे लाइक भी किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.