प्रमेंद्र कुमार/ फ‍िरोजाबाद: यूपी के संभल में सालों पुराना हनुमान मंदिर मिलने के बाद से ही कई जिलों में मंदिर मिलने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में फिरोजाबाद के रसूलपुर थाना क्षेत्र का भी नाम जुड़ गया है. यहां लगभग 30 साल पुराने हनुमान मंदिर का ताला खोला गया है. इतना ही नहीं मुस्लिम बाहुल्‍य इलाके में मिले हनुमान मंदिर की साफ-सफाई कर पूजा पाठ भी शुरू कर दिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 साल से बंद पड़ा था मंदिर 
दरअसल, फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर में मुस्लिम बहुल इलाके में 25 से 30 साल पुराना हनुमान मंदिर होने की जानकारी हिंदू संगठनों को हुई. इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 30 साल से बंद पड़े हनुमान मंदिर में ताले को खुलवाया. मंदिर के अंदर हनुमानजी की एक मूर्ति मिली. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंदिर की साफ सफाई की. इसके बाद पूजा पाठ भी शुरू कर दिया. 


मुस्लिम समुदाय के लोगों को कोई आपत्ति नहीं 
बजरंग दल के संयोजक ने बताया कि मंदिर के पास रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों को कोई आपत्ति नहीं है. उन्‍होंने पूजा-पाठ करने पर कोई आपत्ति नहीं जताई है. मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि आप अपने मंदिर में पूजा पाठ करें,  हमें कोई भेदभाव नहीं है. हम तो हिंदू मुस्लिम भाईचारा बनाकर पहले भी रहते आए हैं और आगे भी रहेंगे. वहीं, सूना पर गांव में भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई. 


 


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Kanpur News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!


 


यह भी पढ़ें : मंदिर ढूंढकर रहूंगी, जिसको जो करते बने कर ले...कानपुर महापौर प्रमिला पांडे ने मुस्लिम धर्मगुरुओं को सुनाई खरी-खरी


यह भी पढ़ें :  नए साल पर कानपुर में बड़ी साजिश! रेलवे ट्रैक के पास मिला गैस सिलेंडर, खुफिया एजेंसी मौके पर पहुंची