श्याम तिवारी/कानपुर: कोरोना संक्रमण (Coronavirus in UP) ने प्रदेश में खूब कहर बरपाया. प्रदेश सरकार के लगातार प्रयास से संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. हालांकि, कोरोना की तीसरी संभावित लहर (Third Wave) के चलते खतरा अभी टला नहीं है. यह लहर बच्चों के लिए काफी ज्यादा घातक बताई गई है. ऐसे में थर्ड वेव के पहले एक अच्छी खबर आई है. ये खबर परेशान माता-पिता के चेहरों पर खुशी लाने वाली है. कानपुर शहर (Kanpur) में बच्चों पर कोरोना वैक्सीन (Covaxin Trial) का ट्रायल किया गया था. शहर में बच्चों पर कोवैक्सीन के डबल डोज के ट्रायल (Covaxin Trial For Children) के 56 दिन बाद हाई एंटीबॉडी पाई गई है. तीसरे सीरम सैंपल की रिपोर्ट पर बच्चों में तेजी से एंटीबॉडी बनने के संकेत मिल गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 महीने पहले किया था ट्रायल 
भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की वैक्सीन ने कानपुर शहर के प्रखर हॉस्पिटल में 2 महीने पहले ट्रायल किया था. जिसमें शुरुआत में 12 से 18 साल फिर 6-12 साल और आखिर में 6 साल से नीचे कुल 55 बच्चों पर डबल डोज का ट्रायल हुआ. इसके बाद एक्सपर्ट द्वारा एंटीबॉडी का आकलन करने के लिए पहली और दूसरी डोज़ के बाद 56 दिन, 108 दिन और 212 दिनों पर सीरम सैंपल लेकर ICMR और भारत बायोटेक भेजा जाना था.


वहीं, 56 दिन बीत जाने के बाद 12 से 18 साल के बीच के बच्चों का सैंपल लिया गया. जिसके परिणाम आने पर ट्रायल टीम को बड़ी राहत मिली है. नतीजे में सभी बच्चों में हाई एंटीबॉडी मिली है. रिजल्ट को भारत बायोटेक ने टीम से साझा भी कर दिया है. टीम ने एक बार फिर से सभी वॉलिंटियर्स बच्चों की रिपोर्ट भी आईसीएमआर को भेज दी है. 


ये भी पढ़ें- UP Corona Update: प्रदेश में 500 से भी कम हुए एक्टिव केस, 54 जिलों में कोई नया केस नहीं


बच्चों के लिए खुल सकता है वैक्सीन का रास्ता
ट्रायल टीम के चीफ गाइड डॉ. जेएस कुशवाहा की मानें, तो वैक्सीन के रिजल्ट अप्रत्याशित मिले हैं. हाई एंटीबॉडी का बच्चों के शरीर में मिलना साफ करता है कि कोवैक्सीन कोरोना वायरस से लड़ने में काफी प्रभावी है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि  अगले महीने सकारात्मक स्थितियां सामने आती हैं, तो बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन लगने का रास्ता खुल सकता है. 


ये भी पढ़ें- जौनपुर पुलिस ने दिखाई दरियादिली, जांबाज गार्ड के परिजनों को दिए एक लाख रुपये, बच्चे की पढ़ाई का जिम्मा भी उठाई


WATCH LIVE TV