जौनपुर पुलिस ने दिखाई दरियादिली, जांबाज गार्ड के परिजनों को दिए एक लाख रुपये, बच्चे की पढ़ाई का जिम्मा भी उठाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand963387

जौनपुर पुलिस ने दिखाई दरियादिली, जांबाज गार्ड के परिजनों को दिए एक लाख रुपये, बच्चे की पढ़ाई का जिम्मा भी उठाई

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि इनाम में प्राप्त एक लाख रुपये की राशि को मृत गार्ड के परिजनों को दिया गया है. 

जौनपुर पुलिस ने दिखाई दरियादिली, जांबाज गार्ड के परिजनों को दिए एक लाख रुपये, बच्चे की पढ़ाई का जिम्मा भी उठाई

अजीत सिंह/जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर की पुलिस ने सराहनीय काम किया है. पुलिस ने एनकाउंटर में दो बदमाशों को मार गिराया था. दोनों बदमाशों ने लूट के प्रयास के दौरान कैश वैन गार्ड को गोली मार दी थी. कैश वैन गार्ड की मौत अस्पताल में हो गई थी. सरकार ने जौनपुर पुलिस को एक लाख रूपये का इनाम दिया था. पुलिस अधीक्षक अजय साहनी 1 लाख रुपये के इनाम राशि को मृत गार्ड रामअवध चौबे के परिजनों को सौंप दिया है.इसके अलावा मृत गार्ड रामअवध चौबे के बच्चे की पढ़ाई का जिम्मा भी पुलिस उठाएगी.

कंपनी से भी दिलाएंगे सहायता राशि
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि इनाम में प्राप्त एक लाख रुपये की इनामी राशि को मृत गार्ड के परिजनों को दिया गया है. इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा भी पुलिस उठाएगी. उन्होंने आगे बताया कि जिस कंपनी के लिए रामअवध चौबे काम कर रहा था, उस कंपनी से बात करके कुछ सहायता राशि मृत गार्ड के परिजनों को दी जाएगी.

बता दें कि धनियामऊ बाजार में इंडिया वन के एटीएम में दोपहर करीब तीन बजे नकदी वैन के साथ कर्मचारी रुपये भरने पहुंचे थे. जैसे ही वे वैन से नकदी लेकर एटीएम रूम में दाखिल हुए तभी एक बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और गोली चलाने लगे.

जिसके बाद नकदी वैन के साथ चल रहे गार्ड राम अवध चौबे ने साहस दिखाते हुए बदमाशों पर गोली चला दी. इसके बाद बदमाशों ने गार्ड को गोली मार दी और फायरिंग करते हुए भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल गार्ड को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्शा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. 

प्रयागराज में गंगा और यमुना खतरे के निशान के इतने ऊपर बह रहीं, छतों पर लोगों ने बनाया आशियाना

Viral Video: जयमाल के दौरान दूल्हे ने की ऐसी हरकत, भरे स्टेज पर दुल्हन ने जड़ दिया थप्पड़

Viral Video:बैंड बाजे पर गमछा पहने युवक ने किया ऐसा डांस, चारों ओर हो रही चर्चा

WATCH LIVE TV

Trending news