Kannauj News: यूपी के कन्‍नौज में जमीन विवाद को लेकर दो समुदायों में तनातनी का माहौल है. आरोप है कि मंदिर की जमीन पर मजार बना दिया गया. इतना ही नहीं जमीन विवाद में दोनों समुदायों के बीच पत्‍थरबाजी की भी हो चुकी है. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. गांव में तनाव को देखते हुए छावनी में तब्दील कर दिया गया है. भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदू पक्ष का ये दावा 
दरअसल, कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के उमरन गांव में जमीन पर कब्‍जे को लेकर दो समुदाय के बीच तलवार खींच गई है. दोनों पक्षों की ओर से भूमि से जुड़े दावे किए जा रहे हैं. हिंदू पक्ष के लोगों का आरोप है कि मंदिर की जमीन पर अवैध मजार बना लिया गया. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियो ने विवादित भूमि पर आकर स्थिति को देखा. साथ ही थाने पर पहुंच कर मामले में कार्यवाही की मांग करने को लेकर धरने पर बैठ गए. 


मुस्लिम पक्ष का ये दावा 
हिंदू पक्ष का दावा है कि यह राजा उमराव सिंह की गड़ी हुआ करती थी, जिस जमीन (खैरा) पर मुस्लिम पक्ष के द्वारा गुपचुप तरीके से मजार का निर्माण कराया गया. वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष का आरोप है कि इस जमीन (खैरा) पर कोई भी मंदिर नहीं था. यह मजार गांव में रहने वाले किसी भी व्यक्ति के द्वारा नहीं बनाई गई है. कानपुर के लोगों के बेटी के बीमार होने पर मजार बनवाए जाने की बात कही है. 


तनाव को देखते हुए गांव में भारी फोर्स तैनात 
हिंदू पक्ष के लोगों ने गांव के नूर हसन, कामिल और ईबले हसन पर मजार बनाने का आरोप लगाया है. तिर्वा तहसील क्षेत्र के उमरन गांव में भूमि पर विवाद की खबर सुनकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद और जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने सुरक्षा को लेकर इंतजाम कर दिए हैं. साथ ही दोनों पक्षों के दावों की जांच कराई जाने के लिए कहा है. तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनात कर दी गई है. 



उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Kanpur News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!



यह भी पढ़ें : नए साल पर कानपुर में बड़ी साजिश! रेलवे ट्रैक के पास मिला गैस सिलेंडर, खुफिया एजेंसी मौके पर पहुंची


यह भी पढ़ें :  मंदिर ढूंढकर रहूंगी, जिसको जो करते बने कर ले...कानपुर महापौर प्रमिला पांडे ने मुस्लिम धर्मगुरुओं को सुनाई खरी-खरी