IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज यानी 27 सितंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमें कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया मेहमान टीम को करारी शिकस्त देकर  1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है. कानपुर टेस्ट को जीतकर भारत सीरीज में सूपड़ा साफ करना चाहेगा. दूसरे टेस्ट में स्पिनर कुलदीप यादव पर भी निगाहों होंगी, उनको प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा? ( India vs Bangladsh 2nd Test Date) 
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर शुक्रवार से खेला जाएगा.


भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कितने बजे से खेला जाएगा? ( India vs Bangladsh 2nd Test Date) 
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर शुक्रवार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा. इससे आधे घंटे पहले 9 बजे टॉस होगा. 


भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा? ( India vs Bangladsh 2nd Test Venue) 
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.  


भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच टीवी पर कहां देख सकते हैं? ( India vs Bangladsh 2nd Test Telecast) 
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच को आप टीवी पर आप स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख पाएंगे. 


भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे ( India vs Bangladsh 2nd Test Venue) 
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप और वेवसाइट पर देख पाएंगे.


यूपी के खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
दूसरे टेस्ट मैच में लोकल ब्वॉय कुलदीप यादव पर निगाहें होंगी, जिनको प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की पूरी संभावना है. दरअसल कानपुर का ग्रीनपार्क स्टेडियम स्पिनर्स के लिए मददगार माना जाता है. टीम इंडिया 3 स्पिनर्स के साथ मैच में उतर सकती है. ऐसे में उम्मीद है कि कुलदीप को इस मैच में मौका मिलेगा. कानपुर के लोगों को चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की फिरकी का जादू देख पाएंगे.


ग्रीनपार्क में भारत का रिकॉर्ड
ग्रीनपार्क स्टेडियम अब तक 23 टेस्ट मैच की मेजबानी कर चुका है. जिसमें 7 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते जबकि तीन मैच में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी. कुल 13 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे. भारतीय टीम ने यहां 7 टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है जबकि 3 टेस्ट मैच हारे हैं. यहां पहला टेस्ट मैच 1952 में खेला गया. जिसमें भारत को इंग्लैंड ने 8 विकेट से हराया था.


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Kanpur News और प्रदेश की हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!