JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए IIT में एक बार प्रवेश लेकर छोड़ चुके छात्रों के लिए बड़ी खबर है. ऐसे अभ्यर्थी जो पहले किसी IIT में प्रवेश लेकर पढ़ाई शुरू नहीं कर सके या सीट छोड़ दी, वे अब दोबारा जेईई एडवांस्ड में शामिल नहीं हो पाएंगे. आईआईटी कानपुर द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में इन बदलावों को शामिल किया गया है. इस साल JEE मेंस और एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन भी IIT कानपुर द्वारा ही किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IIT में प्रवेश छोड़ने वालों के लिए दोबारा मौका नहीं
JEE Advanced 2025 के नियमों के अनुसार, जो अभ्यर्थी पहले किसी IIT में प्रवेश लेकर बाद में उसे छोड़ चुके हैं, वे दोबारा जेईई एडवांस्ड में शामिल नहीं हो सकेंगे. यह निर्णय संस्थान की सीटों का सही उपयोग सुनिश्चित करने और छात्रों को जिम्मेदारी का संदेश देने के उद्देश्य से लिया गया है.


प्रिपरेटरी कोर्स के छात्रों को मिलेगी छूट
प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल, निदेशक IIT कानपुर, ने बताया कि सत्र 2024 में प्रिपरेटरी कोर्स ज्वाइन करने वाले छात्रों को जेईई एडवांस्ड 2025 में शामिल होने का अवसर मिलेगा. यह छूट केवल उन्हीं छात्रों के लिए होगी जिन्होंने प्रिपरेटरी कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया है और आईआईटी में अपनी पढ़ाई जारी रखने के इच्छुक हैं.


JEE Advanced 2025 के लिए पात्रता मानदंड
आवेदन के लिए अभ्यर्थियों का जन्म एक अक्टूबर 2000 के बाद का होना चाहिए, जबकि SC/ST अभ्यर्थियों को इस आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है. छात्रों को तीन बार JEE Advanced में बैठने का मौका मिलेगा. केवल वे छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 2022 या उसके बाद 12वीं पास की हो.


पात्रता के लिए शीर्ष 2.5 लाख छात्रों का चयन
JEE Advanced में केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा, जो JEE Mains परीक्षा में शीर्ष 2.5 लाख में आते हैं. यह चयन छात्रों की योग्यता और मेरिट के आधार पर किया जाएगा, जिसमें हर वर्ग के लिए आरक्षित सीटें तय की गई हैं.


ओलंपियाड में रैंक पाने वालों के लिए प्रवेश का अवसर
IIT कानपुर ने इस साल JEE Advanced के अलावा साइंस, मैथ और केमिस्ट्री ओलंपियाड में उच्च रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए भी IIT में प्रवेश का अवसर दिया है. इस पहल का उद्देश्य मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देना है, और IIT कानपुर, IIT बांबे और IIT गांधीनगर में उन्हें विशेष प्रवेश की सुविधा दी जाएगी.


ऑनलाइन परीक्षा में बढ़ी सख्ती
IIT कानपुर ने 7 साल पहले JEE Advanced को ऑनलाइन प्रारूप में आयोजित करने की शुरुआत की थी. परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने और नकल माफिया से बचने के लिए यह कदम उठाया गया था, जिसे अब और अधिक सख्त बना दिया गया है.


आरक्षण नियम और अलग-अलग मेरिट लिस्ट
सभी वर्गों के लिए अलग-अलग आरक्षण नियम लागू किए जाएंगे और इसके अनुसार मेरिट सूची जारी की जाएगी. यह आरक्षण नीति विशेष रूप से वंचित और पिछड़े वर्गों के छात्रों को समुचित प्रतिनिधित्व प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गई है.


JEE Advanced 2025 का उद्देश्य और संदेश
नए नियमों का मुख्य उद्देश्य है कि IIT की सीटों का दुरुपयोग न हो, और छात्रों में पढ़ाई के प्रति गंभीरता बनी रहे. IIT में प्रवेश एक विशेषाधिकार है, और इस निर्णय से छात्रों को शिक्षा की महत्ता को समझने का अवसर मिलेगा.


IIT प्रवेश के मानकों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से हैं. IIT में प्रवेश पाने के बाद सीट छोड़ने वालों के लिए दोबारा मौका न होने से छात्रों में प्रवेश की अहमियत बढ़ेगी. इस बार IIT में सीटों का सही उपयोग सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम उठाए गए हैं. वहीं, ओलंपियाड में मेधावी छात्रों के लिए प्रवेश का अवसर उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करेगा.


यह भी पढ़ें : Kanpur News: कानपुर रेलवे स्टेशन में खत्म होगा महाजाम, घंटाघर-टाटमिल पुल चौड़ा होगा, मंधना-बिठूर मार्ग भी हाईवे से जुड़ेगा


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें ! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Kanpur Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !