UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जहां यातायात को सुगम बनाने के लिए निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड को शहर के बाकी रोड से जोड़ा जाएगा. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जहां यातायात को सुगम बनाने के लिए निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड को एयरपोर्ट और घंटाघर से जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है. इसके साथ ही शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए घंटाघर-टाटमिल पुल को भी तीन लेन का करने का प्रस्ताव लाया गया है. रिंग रोड की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए इसे ऐतिहासिक और धार्मिक नगर बिठूर के निकट मंधना-बिठूर राज्य मार्ग से भी जोड़ने का कार्य किया जाएगा.
समग्र विकास समिति की बैठक
यह निर्णय उच्च स्तरीय समग्र विकास समिति के अधिकारियों की बैठक में लिया गया है. इसके लिए रिंग रोड को किस-किस मार्गों से जोड़ा जाएगा. इसकी जांच कर समिति के सामने रिपोर्ट पेश की जाएगी. आपको बता दें कि शहर के अंदर पुराने पुल पर ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ गया है.
रिपोर्ट के अनुसार
अधिकारियों के सामने पेश हुई रिपोर्ट के अनुसार एलिवेटेड पुल का विस्तार करते हुए उसे घंटाघर से टाटमिल की तरफ और इसके साथ ही पुल के दाहिने हिस्से में एक और लेन का निर्माण किया जाने की इच्छा जताई जा रही है. इसके साथ ही इस पुल से टाटमिल चौराहे के रास्ते जीटी रोड और एलिवेटेड रोड को एक साथ जोड़ने से घंटाघर ही नहीं, बल्कि नयागंज, जनरलगंज और अन्य थोक बाजारों के साथ-साथ प्रयागराज और लखनऊ की ओर भी आने-जाने में सुगमता होगी.
14 स्थानों को एक साथ जोड़ा जाएगा
इसके साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा रिंग रोड को 14 अलग-अलग स्थानों पर जोड़ने का प्रावधान किया गया है. बैठक के अंदर मंडलायुक्त ने बाकी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इन 14 स्थानों के अलावा और भी अतिरिक्त स्थानों की जांच की जाए. जांच के अंदर वह जगह देखी जाएं जहां रिंग रोड से संपर्क की आवश्यकता हो सकती है. रिंग रोड को बिठूर से जोड़ने के लिए मंधना-बिठूर मार्ग समेत दो अन्य स्थानों पर संपर्क प्रस्ताव मांगा गया है.
और पढ़ें - यूपी में एक और एक्सप्रेसवे तैयार, छह फ्लाईओवर के साथ मिलेगी 120 किमी की रफ्तार
और पढ़ें - ये आर्टीफिशियल नाक सूंघ कर 10 सेकेंड में बता देगी खोया-पनीर या मिठाई मिलावटी तो नहीं
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Kanpur News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!