Kannauj Accident: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हुआ है.  इस हादसे में मिनी पीजीआई सैफई में तैनात 3 चिकित्सकों समेत 5 की मौत हो गई है और एक डॉक्टर घायल है. मृतकों में लैब टेक्नीशियन और एक कर्मचारी भी शामिल है. ये सभी किसी शादी समारोह से गाड़ी में वापस लौट रहे थे. सूचना के बाद मौके पर अधिकारी पहुंच और शवों को कार से निकाला गया. ये सभी लखनऊ से लौट रहे थे, तभी तड़के करीब 4 बजे हादसे का शिकार हो गए. इन सभी की पहचान हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही यूनिवर्सिटी का स्टाफ पहुंच गया. सीएम योगी ने कन्नौज हादसे पर शोक जताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां हुआ हादसा


ये हादसा कन्नौज के तिर्वा कोतवाली इलाके के पास हुआ. ये सभी पीजी कर रहे थे. एक डॉक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन डॉक्टरों की मौत हुई है, उनमें डॉ.अनिरुद्ध वर्मा, डॉ.संतोष कुमार मौर्य, डॉ.जयवीर सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ.नरदेव की पहचान हुई है. ये सभी पीजी कर रहे थे. कुछ अन्य के घायल होने की भी सूचना है.  सीएम योगी ने कन्नौज हादसे पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दीऔर घायल के बेहतर इलाज के आदेश दिए हैं.  घायल डॉ. जयवीर सिंह मुरादाबाद के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि एक डॉक्टर छह बहनों का इकलौता भाई था.


एक्सीडेंट की तीन बड़ी वजहें


एक्सीडेंट की तीन बड़ी वजहें शुरुआती जांच में सामने आई हैं. लखनऊ से शादी समारोह से लौटे डॉक्टरों की कार में बीयर कैन मिली हैं. साथ ही कार की रफ्तार 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे के करीब थी. तीसरी वजह रात में शादी के जश्न के बाद आराम की जगह सुबह ठंड में लंबे सफर पर निकलना, जहां शायद चालक को झपकी आने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. ये रफ्तार का ही नतीजा था कि गाड़ी पलटकर डिवाइडर के दूसरी ओर चली गई और उसमें ट्रक ने टक्कर मार दी. ये हादसा मंगलवार की सुबह चार बजे के करीब हुआ, जिसमें पीजीआई सैफई में तैनात 5 चिकित्सकों की मौत हो गई है और एक डॉक्टर जयवीर सिंह घायल हैं. उनकी बीवी आठ माह की गर्भवती हैं और पति की हालत देखकर बदहवास हैं. इस रोड एक्सीडेंट में कन्नौज कोतवाली के डॉ. अरुण कुमार दोहरे, बरेली बाईपास रोड श्यामा नवाबगंज निवासी डॉ. नरदेव सिंह, संत रविदास नगर भदोही के राजपुरा के संतोष कुमार मौर्य, आगरा कमला नगर निवासी डॉ. अनिरुद्ध वर्मा और बिजनौर के जीवनपुर निवासी राकेश कुमार की मौत हो गई. मुरादाबाद बुद्ध विहार निवासी डॉ. जयवीर सिंह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.


आठ माह की गर्भवती हैं डॉ. जयवीर की पत्नी


डॉ. जयवीर सिंह की पत्नी डॉ. नीलम गैस्ट्रो विभाग में तैनात हैं और वह आठ महीने की गर्भवती हैं.


बाराबंकी सड़क हादसे में तीन की मौत
ब्रेकिंग बाराबंकी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मारी. बाइक पर  दो पुरुष व एक महिला सवारी थी. इस जोरदार टक्कर में तीन की मौत हो गई है. बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं. घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थाना लोनी कटरा क्षेत्र के अन्तर्गत खैराबीरू गाँव के निकट शारदा सहायक नहर पटरी की घटना. मुख्यमंत्री योगी ने जनपद बाराबंकी में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है. सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए हैं. घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.


मथुरा-एक्सीडेंट में 2 की मौत
कोतवाली छाता इलाके के दिल्ली आगरा nh2 पर  सड़क हादसा हुआ है. अज्ञात वाहन ने कार सवार लोगों को  टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की  मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शबों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश और घटना की जांच में जुटी है.


मुज़फ्फरनगर में दो की मौत
हिंडन नदी के पुल से नीचे ट्रक नीचे गिर गया. दो ट्रक सवार सकुशल हैं और दो की मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस और क्षेत्रीय लोगों ने रेस्क्यू किया. ये हादसा मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली क्षेत्र के हिंडन नदी के पास हुआ.


भदोही में एक की मौत


अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार ससुर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. बहू, पोती घायल हो गए. गोपीगंज से शादी में शामिल होकर अपने घर वापस जा रहे थे. जंघई की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक से टक्कर हुई थी. भदोही जिले के दुर्गागंज थाना क्षेत्र की घटना.


अलीगढ़: बारातियों से भरी बस अनाज से भरे ट्रैक्टर से भिड़ी, हादसे में दर्जन भर लोग हुए घायल


अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत अनाज मंडी के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बस सामने से आ रहे अनाज से भरे ट्रैक्टर से भिड़ गई. भिड़ंत इतनी भीषण थी कि बस के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए और बस में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी जैसे ही थाना पुलिस को हुई तो मौके पर छर्रा थाना पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने बस में फंसे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन कर उन्हें बाहर निकालना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि बारातियों से भरी बस बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद स्थित धामिनी गांव से अलीगढ़ के अकराबाद क्षेत्र में जा रही थी. बारातियों का आरोप है कि बस का ड्राइवर नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था, जिसकी वजह से बड़ा हादसा हुआ. पुलिस ने इस घटना में घायल हुए करीब दर्जन भर लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी बरला ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर सूचना मिली थी कि बारातियों से भरी बस अनाज से भरे ट्रैक्टर से भिड़ी है. जिसमें बस में सवार कई यात्री घायल हुए हैं. घायल यात्रियों को उपचार के लिए छर्रा सीएचसी में भर्ती कराया है और गंभीर घायलों को उपचार के लिए अलीगढ़ जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.