बिकरू कांड के दो और आरोपियों पर NSA की कार्रवाई, खुशी दुबे की याचिका पर भी सुनवाई
बिकरू कांड के दो और आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई रमेश चंद्र और बबलू मुसलमान के खिलाफ NSA की कार्रवाई की गई है. शासन से हरी झंडी मिलने के बाद बुधवार को मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को माती जेल में नोटिस भी तामील कराई गई.
कानपुर: कानपुर के चर्चित बिकरू कांड की बरसी से ठीक पहले पुलिस ने दो और आरोपी रमेश चंद्र और बबलू मुसलमान के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की है. इससे पहले चौबेपुर पुलिस ने शिवम उर्फ दलाल पर NSA लगाया था. घटना को लेकर पैदा हुए भय और पलायन को रासुका का आधार बनाया गया था. बिकरू कांड एनकाउंटर में मारे गए अमर दूबे की पत्नी खुशी दुबे की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई होगी. पिछली दो तारीख़ों पर हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई थी.
दो और आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई
बिकरू कांड के दो और आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई रमेश चंद्र और बबलू मुसलमान के खिलाफ NSA की कार्रवाई की गई है. शासन से हरी झंडी मिलने के बाद बुधवार को मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को माती जेल में नोटिस भी तामील कराई गई. डीएम ने शासन को जो रिपोर्ट भेजी, उस पर अनुमोदन के बाद बबलू मुसलमान और रमेश चंद्र के खिलाफ एनएसए के तहत मुकदमा दर्ज किया है. दोनों के खिलाफ दो जुलाई 2020 की रात पुलिस पर गोलीबारी करने का आरोप है.
2 जुलाई 2020 को हुआ था बिकरू कांड
पिछले साल 2 जुलाई की रात बिकरू में दबिश देने गयी पुलिस टीम पर विकास दुबे ने अपने साथियो संग हमला किया था. इसमें 8 पुलिसवाले शहीद हुए थे. घटना के बाद विकास एक हफ्ते तक फरार रहा. पुलिस ने उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से पकड़ा था. वहां से कानपुर लाते वक्त एनकाउंटर में मारा गिराया था. विकास दुबे सहित छह बदमाश मुठभेड़ में मारे गए. 40 से अधिक आरोपी अभी भी जेल में बंद हैं.
जमीन हेराफेरी में फंसे मड़िहान के पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी समेत 42 लोग, मुकदमा दर्ज
अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे की जमानत याचिका पर सुनवाई
वहीं कानपुर के चर्चित बिकरू कांड में 8 पुलिस कर्मियों की हत्या के आरोपी कुख्यात विकास दुबे के भतीजे अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. खुशी की जमानत याचिका पर बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन यूपी सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल को वर्चुअल सुनवाई का लिंक नहीं मिलने की वजह से मामले की सुनावई नहीं हो सकी. जस्टिस जे जे मुनीर की एकल पीठ में मामले की सुनवाई होगी.
खराब सेहत का हवाला
खुशी दुबे ने खुद के बेगुनाह होने और जेल में सेहत खराब होने का हवाला दिया. याची ने जमानत पर रिहा किए जाने की अपील की है. जनवरी माह में ही जमानत की अर्जी दाखिल की गई थी. जमानत अर्जी पर यूपी सरकार भी अपना जवाब दाखिल कर चुकी है. अब सिर्फ दोनों पक्षों में बहस होनी है. हमीरपुर में पुलिस एनकाउंटर में अमर दुबे मारा गया था. शादी के 9 दिन बाद ही खुशी दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
फिरोजाबाद कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर में पड़ा मिला पत्र, पुलिस फोर्स तैनाती
WATCH LIVE TV