फिरोजाबाद कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर में पड़ा मिला पत्र, पुलिस फोर्स तैनाती
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand932130

फिरोजाबाद कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर में पड़ा मिला पत्र, पुलिस फोर्स तैनाती

एक हस्तलिखित पत्र में चेतावनी दी गई थी कि 30 जून को इस न्यायालय परिसर को बम से उड़ा दिया जाएगा. पत्र की जानकारी मिलते ही बुधवार को पूरे न्यायालय परिसर की सघन तलाशी ली गई और हर आने-जाने वालों की चैकिंग कराई जा रही है.

फाइल फोटो

प्रमेंद्र कुमार/फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में जिला प्रशासन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिला न्यायालय को बम से उड़ाने का धमकी भरा पत्र, परिसर में पड़ा मिला. धमकी भरा  पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है. पत्र मिलने के बाद परिसर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. 

पुलिस न्यायालय की सुरक्षा को बढ़ाते हुए तलाशी भी ली जा रही है. हालांकि पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. पुलिस वाले पत्र भेजने वाले की तलाश में जुटे हैं. थाना मटसेना इलाके में फिरोजाबाद जिला न्यायालय स्थित है. यहां भारी संख्या में रोजाना फरियादियों के अलावा न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी और वकील मौजूद रहते हैं. 

जमीन हेराफेरी में फंसे मड़िहान के पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी समेत 42 लोग, मुकदमा दर्ज

हाथ से लिखा गया है पत्र
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक, न्यायालय परिसर में एक हस्तलिखित पत्र मिला था, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि 30 जून को इस न्यायालय परिसर को बम से उड़ा दिया जाएगा. पत्र की जानकारी मिलते ही बुधवार को पूरे न्यायालय परिसर की सघन तलाशी ली गई और हर आने-जाने वालों की चैकिंग की जा रही है.

चेकिंग अभियान रहेगा जारी, बढ़ाई गई सुरक्षा
पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है. जो पत्र मिला है. उसकी भाषा स्पष्ट है. किसी के भी दस्तखत नहीं है. उन्होंने बताया कि न्यायालय की सुरक्षा बढ़ाई गई है. आगे भी इसी तरह का चेकिंग अभियान जारी रहेगा. न्यायालय में हर आने और जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है. प्रशासन इस पत्र को गंभीरता से ले रहा है. एसपी सिटी के मुताबिक पत्र डालने वाले की तलाश की जा रही है.

मेरठ में गांव के मंदिर में रहने वाले साधु की पीट-पीट कर हत्या, दहशत का माहौल

WATCH LIVE TV

Trending news