कानपुर सिटी बस में बड़ा घोटाला, किराया लेकर टिकट न देने वाले 40 कंडक्टरों पर गिरी गाज
Kanpur Hindi News: यूपी के कानपुर से एक ऐसे घोटाले का खुलासा हुआ है. जहां पर ई-बसों के यात्रियों से किराया तो लिया जाता था लेकिन टिकट नहीं दिया जाता था. आइए जानते है कैसे हुआ मामले का खुलासा..
Kanpur Latest News: कानपुर में ई-बसों में बिना टिकट यात्रियों को ले जाने के बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है. कैमरों की निगरानी और विस्तृत जांच में पाया गया कि परिचालक यात्रियों से किराया तो लेते थे, लेकिन टिकट जारी नहीं करते थे. इस मामले में 40 परिचालकों को बर्खास्त कर दिया गया है और 26.90 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
घटना का विवरण
कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने शहर के विभिन्न रूटों पर 90 ई-बसों का संचालन किया है. लगातार हो रही आमदनी में कमी को लेकर मंडलायुक्त ने जांच के आदेश दिए. अहिरवां और नगर निगम में बने मॉनिटरिंग सेंटरों ने 15 नवंबर से 13 दिसंबर तक ई-बसों की सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया.
कैसे हुआ घोटाले का खुलासा?
सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बसों में बैठे यात्रियों की संख्या और टिकट की बिक्री में भारी अंतर था. कुछ बसों में 50% से ज्यादा यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे थे. परिचालकों ने यात्रियों से किराया लेने के बावजूद टिकट जारी नहीं किया.
परिणाम और कार्रवाई
जांच के बाद 40 परिचालकों को बर्खास्त कर दिया गया. इन पर कुल 26,90,100 रुपये का जुर्माना लगाया गया. सबसे अधिक जुर्माना 1,60,000 रुपये तक का है. एफआईआर दर्ज कराने की भी तैयारी चल रही है.
मुख्य बिंदु
517 ट्रिप की जांच में 5927 यात्रियों का टिकट नहीं काटा गया.
प्रत्येक परिचालक को 7 से 14 नोटिस दिए गए.
केवल 18 परिचालकों ने स्पष्टीकरण दिया, जो संतोषजनक नहीं पाया गया.
भ्रष्टाचार के स्पष्ट सबूत मिलने पर सभी बर्खास्त किए गए
प्रभावित परिचालक और जुर्माना
प्रमुख दोषी परिचालकों में कुलवंत यादव, सौरभ कुमार मिश्रा, शुभम कुमार, अभिषेक कुमार सहित अन्य का नाम शामिल है.
प्रशासन की प्रतिक्रिया
केसीटीएसएल के मुख्य संचालन अधिकारी रजनीश राजपूत ने कहा कि भ्रष्टाचार में संलिप्त सभी कर्मचारियों को हटाया गया है. कंपनी को सूचित कर दिया गया है और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
इसे भी पढे़ं: कहां है एसीपी मोहसिन खान और IIT कानपुर की पीड़िता छात्रा, SIT पूछताछ में न पहुंचने से उलझी गुत्थी
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Kanpur Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!