कानपुर/प्रभात अवस्थी: कानपुर के किदवई नगर में बिजली का बिल जमा न करने पर बिजली काटने से बवाल हो गया. केस्को ऑफिस किदवई नगर गए उपभोक्‍ता और एसएसओ के बीच मारपीट हो गई. आरोप है कि एसएसओ ने बिजली उपभोक्‍ता पर लाठी बरसा दिए. इसमें उपभोक्‍ता का सिर भी फट गया. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस को दोनों पक्षों से शिकायत मिली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिजली कनेक्‍शन कटने की शिकायत करने पहुंचा था उपभोक्‍ता 
दरअसल, कानपुर के बाबूपुरवा निवासी उपभोक्‍ता का 1600 रुपये बिजली का बिल बकाया था. बकाया बिल न जमा होने पर बिजली विभाग की ओर से उपभोक्‍ता का कनेक्‍शन काट दिया गया. इसकी शिकायत करने उपभोक्‍ता जेके शर्मा किदवई नगर सब स्‍टेशन पहुंचे. यहां बिजली कनेक्‍शन काटने को लेकर एसएसओ से विवाद हो गया. 


एसएसओ ने सिर पर बरसा दिए डंडे 
थोड़ी ही देर में बात हाथापाई तक पहुंच गई. बिजली उपभोक्‍ता का आरोप है कि एसएसओ ने सीट पर रखा डंडा उसके सिर पर मार दिया. इसमें उसके सिर पर गंभीर रूप से चोट आ गई. शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग भी आ गए. किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया गया. उपभोक्‍ता ने मारपीट की शिकायत पुलिस से कर दी. 


घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद 
सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. उपभोक्‍ता का कहना है कि बिजली उपकेंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.