Kanpur Murder: बहन के प्रेमी को गोलियों से भूना, फिर लूटे पैसे से खाई बिरयानी, कानपुर में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा
Kanpur Hindi News: कानपुर पुलिस ने युवक सूरज तिवारी की हत्या में आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने हत्या के कारण और लूट के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. आइए जानते हैं पूरा मामला..
Kanpur News/आलोक तिपाठी: यूपी की कानपुर पुलिस ने 10 दिन पहले हुई युवक सूरज तिवारी की हत्या के मामले में चौकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी आशीष की बहन का मृतक सुरज से प्रेम संबंध था. जिसके कारण आशीष ने सुरज की हत्या की साजिश रच डाली.
आरोपियों ने पहले सूरज का अपहरण किया, फिर उसे गोली मारकर हत्या कर दी. उसके शव को कानपुर नगर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में फेंक दिया. इसके बाद आरोपियों ने मृतक के जेब से पैसे निकाल लिए, उसके फोन से भी पैसे ट्रांसफर किए और उसकी स्कूटी ले गए. आरोपियों ने लूट के पैसों से बिरयानी पार्टी भी की.
कब का हैं पूरा मामला?
कानपुर के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के स्वरूपपुर गांव निवासी युवक सूरज तिवारी 17 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था. उसके परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 18 नवंबर को उसकी लाश कानपुर नगर में मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की
इस साजिश में आशीष के दोस्त भी शामिल
कानपुर देहात पुलिस को बड़ी सफलता मिली और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए माल को भी बरामद कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय ने बताया कि आरोपी आशीष ने सूरज के अवैध संबंधों को लेकर हत्या की योजना बनाई थी और इस साजिश में उसने अपने दोस्तों को शामिल किया था.
इसे भी पढे़:
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest kanpur Hindi News की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!