Kanpur Road Accident: यूपी के कानपुर में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. अरोल थाना क्षेत्र के सरैया गांव के पास एक स्‍कूली वैन और ट्रक में जोरदार टक्‍कर हो गई. हादसे में एक मासूम बच्‍चे की मौत हो गई. वहीं, 9 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. डीएम ने पूरे मामले में जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे हुआ हादसा 
दरअसल, जीपीआरडी कॉलेज की ओमनी कार स्‍कूली बच्‍चों को लेकर जा रही थी. जैसे ही वैन अरोल थाना क्षेत्र के सरैया गांव के पास पहुंची तो ट्रक ने टक्‍कर मार दी. हादसे के बाद वैन पलट गई और स्‍कूली बच्‍चों में चीख-पुकार मच गई. हादसे में एक छात्र की मौत हो गई. 


9 छात्र गंभीर रूप से घायल 
हादसे की सूचना पर मौके पर डीएम समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए. डीएम ने बताया कि मृतक बच्‍चे की पहचान यश के रूप में हुई है. वहीं, 9 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल छात्रों को बिल्‍हौर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. 


जांच के लिए एक टीम गठित 
कानपुर पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक सुधीर कटियार निवासी उलसान सिकंदरा कानपुर देहात को पकड़ लिया गया है. वहीं, वैन चालक हरिओम कटियार को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. डीएम ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है. इसमें इसमें एसडीएम बिल्हौर, बेसिक शिक्षा अधिकारी और परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे.