Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों से अवैध रुप से बने घरों और प्लॉटिंग पर हो रही बुलडोजर की कार्यवाही लखनऊ के कई इलाकों के साथ साथ अब कानपुर में भी पहुंच गई है. यहां पर केडीए ने ओएसडी के नेतृत्व में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाते हुए बुलडोजर से तोड़फोड़ शुरू कर दी है. इस दौरान केडीए के अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल भी जगह पर मौजूद रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

22 बीघा जमीन पर चला बुलडोजर
केडीए ने बताया कि कार्यवाही के बाद 22 बीघा सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त करवाया गया है. इस सरकारी जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर घर व प्लॉट बना रखे थे. यह कार्यवाही कानपुर के पनकी इलाके के कपली बहेड़ा गांव में हुई है. 


जोन 2 में की गई है कार्यवाही
केडीए ने ओेएसडी के नेतृत्व में जोन 2 में यह कार्यवाही की है. इससे पहले 21 जून के दिन भी केडीए ने प्राधिकरण के जोन 4 में अवैध निर्माणों पर कार्यवाही की थी. इस कार्यवाही में केडीए ने 7300 वर्ग मीटर जमीन खाली करवाई थी. 


यह भी पढ़ें - माता बनी कुमाता, अपने ही दो बच्चों को डुबाकर मार डाला


यह भी पढ़ें - कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर फर्राटेदार सफर, चकेरी में नए रेलवे पुल से खत्म होगा महाजाम