Road Accident in UP: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर दिखा दिया. हादसों की लिस्ट में कानपुर, बरेली और बिजनौर का नाम एक बार फिर शामिल हो गया है. कानपुर में तेज रफ्तार डीसीएम और ऑटो की आमने- सामने टक्कर हो गई. बरेली में तेज रफ्ताक अनियंत्रित कार ने 5 गोवंश को टक्कर मार दी. बिजनौर मे बाइक सवार दो युवकों को ड्रोन कैमरे से रील बनाना भारी पड़ गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कानपुर हादसा 
कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. इसमें तेज रफ्तार डीसीएम और ऑटो की आमने- सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में ऑटों में सवार पति पत्नी की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है. मरने वाले पति पत्नी कानपुर देहात के अकबरपुर नबीपुर के रहने वाले है. घटना की खबर सुनने के बाद घर मे कोहराम मचा हुआ है. 


बरेली हादसा
बरेली में तेज रफ्ताक अनियंत्रित कार ने 5 गोवंश को टक्कर मार दी. इस हादसे में 3 गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 1 गोवंश गंभीर रूप से घायल है. इस हादसे की खबर मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस ने मामले का मुकदमा दर्ज किया. यह घटना कैंट थाना क्षेत्र के विजर द्वार के पास की है. 


बिजनौर हादसा
बिजनौर मे बाइक सवार दो युवकों को ड्रोन कैमरे से रील बनाना भारी पड़ गया. बाइक और कार की जोरदार टक्कर होने से बाइक पर सवार दोनों युवक घायल हो गए. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह हादसा दिल्ली- पौड़ी नेशनल हाइवे पर हुआ.