प्रवीन पांडे/कानपुर: कानपुर और भीमसेन रेलवे स्टेशन के बीच साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. भारतीय रेलवे के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 2:30 बजे ट्रेन संख्या 19168, साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे कानपुर और भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के निकट पटरी से उतर गए. हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. घटनास्थल पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए और मोर्चा संभाला. हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है. लोको पायलट का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बोल्डर इंजन से टकराया था, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त-मुड़ हो गया था. उधर, हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. इसके साथ कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. इसके अलावा कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे में जारी किया हेल्पलाइन नंबर
प्रयागराज: 0532-2408128, 0532-2407353
कानपुर: 0512-2323018, 0512-2323015
मिर्जापुर: 054422200097
इटावा: 7525001249
टुंडला: 7392959702
अहमदाबाद: 07922113977
बनारस सिटी: 8303994411
गोरखपुर: 0551-2208088
लखनऊ: 9794838237


इन ट्रेनों का बदला रूट
जानकारी के मुताबिक, गोविंदपुरी के पास साबरमती एक्सप्रेस के डीरेल होने के बाद इटावा-दिल्ली-झांसी रूट की 6 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. कुछ ट्रेनों के निरस्त भी किया गया है. 14110-14109 कानपुर सेंट्रल से चित्रकूट जाने वाली ट्रेन को निरस्त किया गया है. 04143 खजुराहो से कानपुर सेंट्रल आने वाली ट्रेन को भी बांदा में निरस्त किया गया. वहीं 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गोरखपुर को जाने वाली ट्रेन को अब वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा होते कानपुर सेंट्रल भेजा जाएगा. इस ट्रेन के रूट को बदल दिया गया है.


हादसे की वजह से ये ट्रेनें रद्द 
1. 01823/01824 (वी झांसी-लखनऊ) JCO 17.08.24
2. 11109 (वी झांसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.24
3. 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.24
4. 01814/01813 (कानपुर-वी झांसी) JCO 17.08.24
5. 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.24
6. 01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड) JCO 17.08.24


इन ट्रेनों का बदला रूट
1. 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झांसी), परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी
2. 22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल), गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी
3. 20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल), कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी


यह भी पढ़ें: Sabarmati Express:कानपुर में साबरमती ट्रेन हादसा या साजिश, रेल मंत्री के ट्वीट से उठे गंभीर सवाल


Kanpur news Hindi: https://zeenews.india.com/hindi/tags/kanpur.html

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Kanpur News और पाएं UP Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!