कानपुर: बिठूर थाना उलाके में रामा मेडिकल कॉलेज के एक एमबीबीएस छात्र साहिल सारस्वत की मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है. इस मौत के मामले की पुलिस गहन जांच करने में जुटी है. फिलहाल, जांच में सामने आया है कि साहिल की हत्या गर्लफ्रेंड विवाद में की गई है. फिलहाल, पुलिस अफसरों ने इसे अंतिम रूप से मौकी असली वजह नहीं माना है.