इटावा से निकला लिंक एक्सप्रेसवे अवध के पांच जिलों को जोड़ेगा, यूपी के दो एक्सप्रेस-वे को भी देगा रफ्तार

इटावा को हरदोई से जोड़ने के लिए नया लिंक एक्‍सप्रेसवे का काम शुरू करने की तैयारी तेज कर दी गई है. इटावा-हरदोई लिंक एक्‍सप्रेसवे के लिए जमीनों का अधिग्रहण भी शुरू कर दिया गया है.

अमितेश पांडेय Dec 29, 2024, 18:44 PM IST
1/13

इटावा-हरदोई लिंक एक्‍सप्रेसवे

दरअसल, इटावा से हरदोई तक करीब 95 किलोमीटर लंबा लिंक एक्‍सप्रेसवे का निर्माण होना है. यूपीडा ने इसके लिए कंपनी की चयन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. 

2/13

बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे को भी फायदा

यह लिंक एक्सप्रेसवे इटावा से शुरू होकर कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर होते हुए हरदोई में समाप्त होगा. बाद में इसे बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे से भी जोड़ने की तैयारी है. 

3/13

गंगा एक्‍सप्रेसवे से जुड़ेगा

इस लिंक एक्‍सप्रेसवे के बनने के बाद आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे आपस में जुड़ जाएंगे. गंगा एक्‍सप्रेसवे 594 किलोमीटर लंबा है तो लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे 302 किलोमीटर लंबा है. 

4/13

इन जिलों को सीधा फायदा

इटावा-हरदोई लिंक एक्‍सप्रेसवे के जरिये इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर और हरदोई भी आपस में जुड़ जाएंगे. इससे पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी यूपी तक लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा. 

5/13

इनसे जुड़ेगा

इटावा के कुदरैल गांव में लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे को जोड़ने वाले बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे और गंगा एक्‍सप्रेसवे से जोड़ने के लिए इस लिंक एक्‍सप्रेसवे का निर्माण शुरू हो चुका है. 

6/13

किस जिले के कितने गांव

इस लिंक एक्‍सप्रेसवे में इटावा के तीन, कन्‍नौज के दो और मैनपुरी के 29 गांव, फर्रुखाबाद के 35 गांव, शाहजहांपुर के 2 और हरदोई के चार गांवों से होकर गुजरेगा. 

7/13

बुंदेलखंड तक पहुंच आसान होगी

इटावा-हरदोई लिंक एक्‍सप्रेसवे को शुरुआत में 6 लेन बनाया जाएगा. बाद में इसे 8 लेन का किया जाएगा. इसके निर्माण से सीतापुर और लखीमपुर खीरी के साथ नेपाल सीमा से सटे लोग आसानी से बुंदेलखंड पहुंच सकेंगे. 

8/13

लिंक एक्‍सप्रेसवे के लिए कितना खर्च आएगा

छह लेन इस लिंक एक्‍सप्रेसवे के निर्माण के लिए करीब 6600 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण UPEIDA ने परियोजना विकास सलाहकार के लिए एक कंपनी को चुन भी लिया है. 

9/13

हरदोई के ये गांव

इसमें सवायजपुर तहसील क्षेत्र के कहराई, नकटौरा सिसला, कहराई नकटौरा पनसाला, रायपुर, तिमिरपुर, सौदापुर, कौसिया ग्राम पंचायतों के साथ शाहाबाद तहसील के नगला मऊ ग्राम पंचायतों की जमीन आ रही हैं. 

10/13

चार गुणा भुगतान होगा

नक्शा बनने के बाद तय होगा कि किसानों की भूमि अधिग्रहित की जाए. लाभान्वित किसानों को शासन के निर्देशानुसार पूर्व में हुए बैनामा और सर्किल रेट में जो भी अधिक होगा उसका चार गुणा भुगतान दिया जाएगा. 

11/13

गंगा एक्‍सप्रेसवे कब शुरू होगा

बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे को महाकुंभ से पहले शुरू करने की तैयारी है. यह यूपी के 12 जिलों से होकर गुजरेगा. जो मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज तक जाएगा. 

12/13

12 जिलों से गुजरेगा

इन 12 जिलों में मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ से होते हुए प्रयागराज शामिल हैं. 

 

13/13

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link