Lucknow News: केजीएमयू को मिला न्यू ईयर गिफ्ट, SGPGI के बाद अब KGMU में रोबोटिक सर्जरी शुरू
KGMU News: लखनऊ मेडिकल कॉलेज में मरीजों को नए साल से रोबोटिक सर्जरी का मिलेगा तोहफा. रोबोट खरीदने के लिए शासन ने बजट आवंटित किया. 2 रोबोट कई करोड़ों में खरीदे जाएंगे. जो की जनरल सर्जरी, यूरोलॉजी और भी काफी सर्जरी होंगी.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में मरीजों के लिए नए साल से रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू होने जा रही है. यह सुविधा राज्य के मेडिकल कॉलेजों में पहली बार उपलब्ध होगी. शासन ने इसके लिए बजट स्वीकृत कर दिया है, और जनवरी के अंतिम सप्ताह से मरीजों को यह अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा मिलने की उम्मीद है.
KGMU 70 में से पहला
प्रदेश में करीब 70 मेडिकल कॉलेज हैं, लेकिन अभी तक पीजीआई को छोड़कर किसी भी संस्थान में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा नहीं है. केजीएमयू इस दिशा में प्रदेश का पहला मेडिकल विश्वविद्यालय बन जाएगा, जो मरीजों को अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी प्रदान करेगा.
23 करोड़ की लागत से दो रोबोट
इस प्रोजेक्ट के तहत दो रोबोट खरीदे जाएंगे. ऑपरेशन के लिए इस्तेमाल होने वाले एक रोबोट की कीमत 15 करोड़ रुपये है, जबकि डॉक्टरों को प्रशिक्षण देने के लिए दूसरा रोबोट 8 करोड़ रुपये में खरीदा जाएगा. केजीएमयू प्रशासन ने सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि यह पहल मरीजों को बेहतर और सटीक इलाज मुहैया कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
आठ विभागों में मिलेगी सुविधा
रोबोटिक सर्जरी की सुविधा चरणबद्ध तरीके से जनरल सर्जरी, यूरोलॉजी, इंडोक्राइन सर्जरी, गेस्ट्रो सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, और गायनेकोलॉजी जैसे विभागों में शुरू की जाएगी. इस अत्याधुनिक सेवा से ऑपरेशन अधिक सटीक होंगे और मरीजों को तेजी से ठीक होने में मदद मिलेगी.
पीजीआई से कम कीमत पर इलाज
केजीएमयू में यह सेवा पीजीआई की तुलना में कम कीमत पर उपलब्ध होगी. यह पहल राज्य के मरीजों के लिए बड़ी राहत साबित होगी, खासकर उन लोगों के लिए जो महंगे इलाज का खर्च वहन करने में सक्षम नहीं हैं.
आधुनिक चिकित्सा की ओर बड़ा कदम
केजीएमयू में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत न केवल मरीजों के लिए, बल्कि चिकित्सा जगत के लिए भी एक मील का पत्थर साबित होगी. इस सुविधा से प्रदेश के मरीजों को न केवल अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी, बल्कि केजीएमयू देश में चिकित्सा शिक्षा और इलाज के क्षेत्र में एक नई पहचान भी बनाएगा.
यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा में कमजोर पड़ी सपा, दिल्ली में संसद सत्र छोड़ लखनऊ पहुंचे अखिलेश, करेंगे बड़ी बैठक
यह भी पढ़ें : 26 जनवरी को गोली मार दूंगा...CM योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!