Sabarmati Express:कानपुर में साबरमती ट्रेन हादसा या साजिश, रेल मंत्री के ट्वीट से उठे गंभीर सवाल
Sabarmati Express Train Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल और भीमसेन स्टेशन के बीच ट्रेन हादसा हो गया है. यहां पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19168 भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में पटरी से उतर गई. हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं.
प्रवीन पांडे/कानपुर: कानपुर में शुक्रवार रात करीब 2:30 बजे ट्रेन हादसा हो गया. गाड़ी संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए. ये हादसा भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के पास हुआ. ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी. गनीमत ये रही कि इस हादसे में घटनास्थल से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. ट्रेन हादसे की जानकारी मिलते ही देर रात ही घटना स्थल पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है. लोको पायलट का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बोल्डर इंजन से टकराया था, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था.
साबरमती एक्सप्रेस कानपुर-भीमसेन खंड में समय रात करीब 2:30 बजे लगभग पटरी से उतर गई. ये ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी. इसमे किसी भी प्रकार जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है. ड्राइवर के अनुसार प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया और इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त/मुड़ गया. साबरमती एक्सप्रेस के कानपुर के निकट पठान के कारण कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन या निरस्तीकरण किया गया है. लोको पायलट के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बोल्डर इंजन से टकराया था, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त/मुड़ा हुआ था. भारतीय रेलवे ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
इस हादसे में कई लोगों को मामूली चोटें आई है. सभी यात्रियों को घर पहुंचाने के इंतजाम किए जा रहे है. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस को बुलाया गया. वहीं यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए बसों को भी बुलाया गया जिसमें यात्रियों को बिठाकर दूसरे रेलवे स्टेशन या उनके गंतव्य तक छोड़ा जाएगा. जिला प्रशासन ने यात्रियों को कानपुर सेंट्रल पहुंचाया गया है. रेलवे ने नई ट्रेन की व्यवस्था की है. यात्रियों को उनके गतंव्य पहुंचाया जा रहा है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा-रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया कि आज सुबह 02:35 बजे साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) का इंजन ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और कानपुर के पास पटरी से उतर गया। इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त/मुड़ा हुआ था। साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। यात्रियों के लिए अमदावाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई
मेमू पैसेंजर ट्रेन रद्द
इटावा से ग्वालियर जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन को आज रद्द किया गया है. कानपुर में हुए हादसे के बाद ट्रेन को रद्द किया गया है. मेमू पैसेंजर सुबह 10 बजे इटावा से ग्वालियर के लिए जाती है. स्टेशन अधीक्षक ने जानकारी दी है.
Train Accident Video: पटरी से उतरे साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे, यात्रियों में मचा हड़कंप
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
ट्रेन हादसे को देखते हुए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353
कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
मिर्जापुर 054422200097
अहमदाबाद 07922113977
बनारस सिटी 8303994411
इटावा 7525001249
टुंडला 7392959702
गोरखपुर 0551-2208088
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी: 0510 2440787, 0510 2440790
ललितपुर 07897992404
बांदा 05192227543
इसके कारण कुछ गाड़ियों का रद्दीकरण एवं कुछ का मार्ग परिवर्तन किया गया है.
रद्दीकरण-
(1) 01823/01824 (वी झाँसी-लखनऊ) JCO 17.08.24
(2) 11109 (वी झाँसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.24
(3) 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.24
(4) 01814/01813 (कानपुर-वी झाँसी) JCO 17.08.24
(5) 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.24
(6) 01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड) JCO 17.08.24
मार्ग परिवर्तन –
(1) 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झाँसी) JCO 16.08.24 परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.
(2) 22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.2024 गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.
(3) 20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.24 कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.
Kanpur news Hindi: https://zeenews.india.com/hindi/tags/kanpur.html
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें kanpur News और पाएं UP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!