Kannauj News : यूपी पुलिस का रिश्‍वत लेने और मांगने की घटना अक्‍सर सामने आती रहती है. हालांकि, कन्‍नौज के एक दारोगा ने रिश्‍वत में ऐसी डिमांड कर दी, जिसको सुनकर आपभी हैरान हो जाएंगे. दरअसल कन्‍नौज सौरिख थाना क्षेत्र के चपुन्‍ना चौकी प्रभारी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह एक फरियादी से रिश्‍वत में पांच किलो आलू मां रहे हैं. वहीं, फरियादी असमर्थता जताते हुए दो ही किलो आलू देने की बात कह रहा है. ऑडियो वायरल होने के बाद चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फरियादी से कर दी अजोबो-गरीब डिमांड 
दरअसल, यह पूरा मामला सौरिख थाना क्षेत्र के चपुन्‍ना-भावलपुर पुलिस चौकी का है. यहां तैनात दारोगा रामकृपाल का मोबाइल फोन पर किसी से बात करने का ऑडियो वायरल हो गया. एक मिनट 54 सेकंड के इस ऑडियो में दारोगा रामकृपाल पांच किलो आलू की मांग कर रहे हैं. फरियादी ने असमर्थता जताते हुए दो किलो ही आलू देने को कहा तो दारोगा रामकृपाल भड़क गए. उन्‍होंने फटकार लगानी शुरू कर दी. हालांकि, बाद में तीन किलो आलू देने पर मान गए. इस पर फरियादी भी राजी हो गया. 


एसपी कन्‍नौज ने निलंबित किया
ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी अमित कुमार आनंद एक्‍शन में आ गए. उन्‍होंने सीओ छिबरामऊ को जांच करने के निर्देश दिए. जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी अमित कुमार आनंद ने चौकी प्रभारी रामकृपाल को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी. काम के बदले में रिश्वत के लिए पांच किलो आलू की मांग करने पर कन्‍नौज पुलिस की किरकिरी हो रही है. हालांकि, वायरल ऑडियो का जी यूपीयूके पुष्टि नहीं करता है. 


यह भी पढ़ें : UP IPS Transfer: लखनऊ में IPS अफसरों का तबादला, दो डीसीपी समेत चार अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारियां


यह भी पढ़ें : एसपी जैसा था बलिया का थानेदार का रुतबा, लाल डायरी से खुलेंगे वसूली रैकेट में शामिल सफेदपोशों के राज