कानुपर:  उत्तर प्रदेश के कानपुर में देर रात पुलिस और कार सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों घायल हो गए और दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. दोनों के पैर में गोली लगी जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस को उनके पास से दो अवैध असलहे, कारतूस और क्रेटा कार बरामद हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामपुर में अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, बने व अधबने तमंचे बरामद


पुलिस चेकिंग के दौरान भागने की फिराक में बदमाश


आपको बता दें कि रेल बाजार थाना क्षेत्र में सीओडी पुल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रोकने का प्रयास किया. जिस पर कार सवार भागने लगे. पुलिस ने भाग रहे बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. वहीं दो बदमाश मौके से फरार हो गए.


दोनों बदमाशों पर शहर के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज 
घायल बदमाशों की पहचान हिस्ट्रीशीटर शाहिद पिच्चा और उसके साथी मोहम्मद अनस के रुप में हुई. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों पर शहर के विभिन्न थानों में गम्भीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस इनके फरार साथियों की तलाश में जुटी है.


VIDEO: इस बच्चे के डांस स्टेप देख भूल जाएंगे सब, देखिए इस मासूम की ये Cute अदाएं


WATCH LIVE TV