Kannauj News/प्रभम श्रीवास्तव: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पूर्व सपा नेता के खिलाफ नाबालिग से रेप केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस के द्वारा नाबालिक से दुष्कर्म मामले में पेश किए गए आरोप पत्र पर कोर्ट की सहमति के बाद मुकदमा की कार्रवाई आगे बढ़ाने की अनुमति दे दी गई है. इसके बाद अब तीनों नवाब सिंह यादव, भाई नीलू यादव और आरोपी महिला पूजा तोमर के खिलाफ कार्रवाई आगे बढ़ेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बचाव पक्ष के वकील ने आपत्ति जताई थी
दरअसल, कन्नौज में नाबालिक से दुष्कर्म मामले में कोर्ट में दाखिल आरोप पत्र पर बचाव पक्ष के वकील ने आपत्ति जताई थी. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद पुलिस द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है. कोर्ट के द्वारा सहमति देने के साथ ही केस की कार्यवाही आगे बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है. 


क्या था मामला
कन्नौज शहर के कनपटियापुर गांव स्थित चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय में 11 अगस्त की रात समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव एक नाबालिक के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले थे. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में पीड़िता ने दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया था. इस मामले में नवाब सिंह यादव, पूजा तोमर और नीलू यादव के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत चार्ज सीट दाखिल की थी. इसी मामले में बचाव पक्ष के वकीलों ने चार्ज सीट पर आपत्ति जताई थी. लेकिन कोर्ट ने सोमवार को सभी धाराओं में केस चलाने का आदेश दिया है. स्पेशल जज अलका यादव ने दोनों बच्चों की दलील सुनने के बाद आरोपी को सही ठहराया है. जिसके बाद विधि कार्रवाई कोर्ट में अब आगे बढ़ेगी.


और पढ़ें - कन्नौज रेप केस में सपा नेता नवाब सिंह समेत तीन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई


और पढ़ें - नवाब सिंह यादव रेप केस में तीसरी सफलता, बुआ को बरगलाने वाले नीलू ने किया सरेंडर


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Kanpur News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!