कौशांबी: पुलिस टीम पर हमले के मामले में 9 पर FIR, अब तक 2 महिलाओं समेत 3 गिरफ्तार
कौशांबी जिले में पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपितों के खिलाफ शासन ने रासुका (National Security Act) के तहत कार्रवाई की इजाजत दे दी है.
कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हुए जानलेवा हमले के मामले में 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि 2 महिलाओं और 1 युवक को गिरफ्तार किया गया है. कौशांबी एसपी ने बताया आरोपितों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है. हमले में घायल दारोगा केआर सिंह व सिपाही दिलीप यादव का कौशांबी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. कांस्टेबल दिलीप की हालत स्थिर है, जबकि एसआई केआर राय की स्थिति नाजुक बन हुई है.
बाहुबली अतीक अहमद पर कसने लगा है कानून का शिकंजा, 7 संपत्तियों की कुर्की का आदेश जारी
इस मामले में पुलिस ने अब तक फुलिया, इंद्रकली नाम की दो महिलाओं और रिंकू नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपितों के खिलाफ शासन ने रासुका (National Security Act) के तहत कार्रवाई की इजाजत दे दी है. मामला कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के नरसिंगपुर कछुआ गांव की है. कड़ा धाम कोतवाली के एसआई कृष्ण राय सिंह और सिपाही दिलीप यादव ने बुधवार रात करीब 9 बजे मुखबिर की सूचना पर चोरी के आरोपी रिंकू को पकड़ने के लिए गांव में दबिश दी.
उत्तर प्रदेश में 1,40,775 कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में रिपोर्ट हुए 4537 नए केस, अब तक 2280 मौतें
एसआई केआर सिंह और सिपाही दिलीप यादव ने रिंकू को उसके घर से दबोचा और अपनी गाड़ी में बैठाने लगे. इसे देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. आरोप है कि आरोपी रिंकू के परिजनों और गांव वालों ने दारोगा केआर राय और कांस्टेबल दिलीप यादव पर लाठियों से हमला किया. घायल सिपाही दिलीप यादव ने बताया कि एसआई कृष्ण राय ने अपने बचाव में सरकारी पिस्टल निकाली, जिसे भीड़ में किसी ने छीन लिया और उन्हें बेसुध होने तक पीटा.
WATCH LIVE TV