उत्तर प्रदेश में 1,40,775 कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में रिपोर्ट हुए 4537 नए केस, अब तक 2280 मौतें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand728171

उत्तर प्रदेश में 1,40,775 कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में रिपोर्ट हुए 4537 नए केस, अब तक 2280 मौतें

यदि किसी व्यक्ति को सांस फूलना, बुखार या खांसी के लक्षण हैं तो वह स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1800 180 5145 पर कॉल कर सलाह प्राप्त कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश में 1,40,775 कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में रिपोर्ट हुए 4537 नए केस, अब तक 2280 मौतें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4537 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,40,775 पहुंच गई है. राज्य के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यूपी में अब तक 88,786 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं और फिलहाल 49,709 सक्रिय मामले हैं.

इस महामारी के चलते उत्तर प्रदेश में अब तक 2280 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना मृत्यु दर 1.6% है, जबकि रिकवरी रेट 61.2% है. प्रदेश में 22,408 एक्टिव कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रह कर अपना इलाज करा रहे हैं. कुल संक्रमितों में अब तक 43,101 लोग होम आइसोलेशन में जा चुके हैं और इनमें 20398 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. सैंपल टेस्टिंग के मामले में यूपी देश में अव्वल है.

नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव, मथुरा से अयोध्या तक हलचल, भूमि पूजन से पहले नहीं थे संक्रमित

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बुधवार को राज्य में कुल 87,216 सैंपल्स की कोविड जांच हुई. प्रदेश में अब तक 3501127 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि कोरोना संकट के बीच भी दूसरी बीमारियों से ग्रसित मरीजों को उचित इलाज मिल रहा है. उन्होंने बताया कि बीते वर्ष 1 जून से लेकर 12 अगस्त के बीच राज्य में 42,528 बड़ी और 71,560 सर्जरी की गई थी, इस साल कोरोना महामारी के बीच 34,139 बड़ी और 53,623 छोटी सर्जरी संपन्न हुई है.

प्रसाद ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को सांस फूलना, बुखार या खांसी के लक्षण हैं तो वह स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1800 180 5145 पर कॉल कर सलाह प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सूबे के प्रत्येक जिले में इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर भी खुल गए हैं. संक्रमण से संबंधित लक्षण होने पर वहां पर भी फोन करके सलाह प्राप्त की जा सकती है. संबंधित जिला अस्पताल और मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय पर फोन करके भी सलाह प्राप्त की जा सकती है.

WATCH LIVE TV

Trending news