Kedarnath Gaurikund Accident : उत्‍तराखंड के केदारनाथ स्थित गौरकुंड में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां पैदल मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर नीचे गिरने से कई श्रद्धालु चपेट में आ गए. हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 8 श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि पहाड़ों में बारिश के कारण अक्सर लैंड स्लाइड होती रहती है. ऐसे में यहां पर भी लैंड स्‍लाइड होने से यह हादसा हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैदल मार्ग पर हुआ हादसा 
दरअसल, केदारनाथ पैदल मार्ग चीरबासा के पास पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने से कई श्रद्धालु चोटिल हो गए. हादसे की सूचना पर मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग चीरबासा के पास पहाड़ी से मलवा और भारी पत्थर गिरने से कुछ यात्रियों की दबने की सूचना है. 


एनडीआरएफ ने रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन शुरू किया 
जिला प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में लग गए. रेस्क्यू टीम द्वारा मलवे से तीन लोगों को निकाल लिया गया है, तीनों मृत अवस्‍था में पाए गए. वहीं 8 घायल व्यक्ति को निकाला गया है. राहत और बचाव के लिए अभियान जारी है. सीएम धामी ने हादसे पर दुख जताया है. 


सीएम धामी ने जताया दुख 
केदारनाथ हादसे पर उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने दुख जताया है.सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर लिखा, केदारनाथ यात्रा मार्ग के पास पहाड़ी से मलबा और भारी पत्थर गिरने से कुछ यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है, इस संबंध में निरंतर अधिकारियों के संपर्क में हूं. हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित रूप से बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं. ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. 



यह भी पढ़ें : Uttarakhand Weather Update: कुमाऊं से गढ़वाल तक झमाझम बरसेंगे मेघ, देवभूमि के इन जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट


यह भी पढ़ें : Uttarakhand News: चारधाम के नाम से कोई नहीं बना सकेगा मंदिर, उत्तराखंड कैबिनेट ने बुराड़ी के केदारनाथ मंदिर मामले से लिया सबक