Maha Shivratri Bhojpuri Song: शिवरात्रि के त्योहार पर देशभर में धूम है. भोलेभक्त भगवान शिव की भक्ति से रंगे नजर आ रहे हैं. इस मौके पर शिव-पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. सुबह से मंदिरों में भक्तों की कतार लगी हुई हैं. इस दौरान शिव के भजनों को खूब सुना और सुनाया भी जाता है. शिवरात्रि के खास मौके पर भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने अपना नया भक्ति गीत 'महाशिवरात्रि' रिलीज किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें खेसारी लाल यादव भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं, साथ ही चिलम लगा रहे हैं. इस शिव भजन को गननायक फिल्म्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. शिवभक्ति गीत में खेसारी लाल यादव कहते हैं 'चल मार महादेव हर हर के चिलम में गांजा भर भरके चल मार महादेव हर हर के चिलम में गांजा भर भरके के खाके भनिया के गोला मता वाला हुआ भोला नीला नीला गगन ये हुआ नीला नीला हुआ रे कैलाश धुंआ धुआं है कैलाश धुंआ धुआं है.'


Watch Video: नीचे देखें खेसाली लाल यादव का वीडियो सॉन्ग - महाशिवरात्रि



खेसारी लाल यादव का ये गीत आते ही यूट्यूब पर खूब देखा व सुना जा रहा है. इसमें खेसारी लाल के साथ कई बैकग्राउंड डांसरों में परफॉर्म किया है. वहीं पीछे शिव की मूर्ति रखी हुई है, जिसके आगे ये सभी अपना डांस कर रहे हैं. वहीं गाने में खेसारी में एक दम शिव की भक्ति में डूबकर झूम रहे हैं, 


खेसारी लाल यादव ने गाने के बारे में बात करते हुए कहा, यह गीत मेरे दिल के बहुत करीब है और यह एक शिव भक्त की भावनाओं को बखूबी दर्शाता है.  इस शिव गीत ने स्वाभाविक रूप से मुझे अपनी ओर खींचा और मुझे आशा है कि मैंने इस गीत के साथ न्याय किया है.