Mahakhumbh 2025: महाकुंभ के भव्य आयोजन के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट श्रद्धालुओं के लिए हवाई यातायात का बड़ा केंद्र बनेगा. पहली बार, एयरपोर्ट पर विस्तारीकरण कार्यों के साथ देशभर के प्रमुख शहरों से सीधी उड़ान सेवाएं शुरू की जा रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक 55 विमानों का शेड्यूल जारी किया जा चुका है, और आने वाले दिनों में इस संख्या के और बढ़ने की संभावना है. महाकुंभ में प्रयागराज एयरपोर्ट से अकासा एयर, इंडिगो, स्पाइसजेट और एलाइंस एयर जैसी चार प्रमुख विमानन कंपनियां अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी. 


मुख्य उड़ान सेवाएं 
जयपुर से प्रयागराज के लिए उड़ान 10 जनवरी से शुरू होगी.
हर शुक्रवार शाम 5:00 बजे जयपुर से उड़ान भरकर 6:50 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.
रविवार को शाम 6:45 बजे प्रयागराज से उड़ान भरकर रात 8:35 बजे जयपुर पहुंचेगी.


इंदौर से प्रयागराज के लिए उड़ान 11 जनवरी से शुरू होगी 
हर शनिवार रात 8:05 बजे इंदौर से उड़ान भरकर 10:05 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.
सोमवार को शाम 7:40 बजे प्रयागराज से उड़ान भरकर रात 9:40 बजे इंदौर पहुंचेगी.


इन प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ान उपलब्ध होगी
एलाइंस एयर: दिल्ली, जयपुर, इंदौर, बिलासपुर, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, देहरादून, चंडीगढ़, कोलकाता
इंडिगो: दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, रायपुर, भुवनेश्वर, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद
स्पाइसजेट: जयपुर, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु
अकासा एयर: मुंबई, दिल्ली