Mahakumbh stampede on Mauni Amavasya: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश सरकार एक्शन मोड में है. सरकार ने महाकुंभ के संचालन के लिए तेजतर्रार और अनुभवी अधिकारियों को तैनात किया, जिनमें पांच विशेष सचिव रैंक के आईएएस अधिकारी शामिल हैं. ये नए अफसर आईएएस विजय किरन आनंद के साथ समन्वय में कार्य करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईएएस विजय किरन आनंद के साथ यह बदकिस्मती है कि इससे पहले वाराणसी में 2016 में एक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मची थी तो वो वहां के जिलाधिकारी थे. उन्हें वहां से हटा दिया गया था. बनारस में जय गुरुदेव की शोभायात्रा के दौरान तब भगदड़ मची थी, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी. गंगा पुल टूटने की अफवाह के बीच वहां ये हादसा हुआ था.


शिक्षा और UPSC तक का सफर
विजय किरण आनंद का जन्म बेंगलुरु में हुआ था. वे एक योग्य चार्टर्ड अकाउंटेंट  भी हैं. उन्होंने 2008 में UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण की और 2009 बैच के IAS अधिकारी बने. 


प्रशासनिक करियर
विजय किरण आनंद ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. 
बागपत के SDM के रूप में अपनी सेवा शुरू की. 
बाराबंकी: मुख्य विकास अधिकारी के रूप में तैनात रहे. 
मैनपुरी, उन्नाव, फिरोजाबाद, वाराणसी और शाहजहांपुर में जिलाधिकारी (DM) के रूप में कार्य किया. 
2017 में माघ मेला और 2019 में अर्धकुंभ मेले के अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी निभाई. 


और पढे़ं:  प्रयागराज में चौपहिया वाहनों पर रोक, कुंभ मेला क्षेत्र में वनवे सिस्टम लागू, महाकुंभ भगदड़ के बाद ये 5 बड़े बदलाव


कौन हैं IAS आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी, अर्ध कुंभ कराने वाले 2 अफसरों को सौंपी गई महाकुंभ मेले की कमान