Who is IPS Ajay Pal Sharma: प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के हालिया बयान के बाद सुरक्षा और मजबूत कर दी गई है. इस बार 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' के नाम से मशहूर आईपीएस अधिकारी अजय पाल शर्मा को महाकुंभ का नोडल पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन हैं अजय पाल शर्मा?
वर्ष 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय पाल शर्मा अपनी तेजतर्रार कार्यशैली और अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैये के लिए जाने जाते हैं. पंजाब के लुधियाना में जन्मे डॉ. अजय पाल शर्मा ने मेडिकल में बीडीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद आईपीएस बनने का फैसला किया. सहारनपुर, गाजियाबाद और नोएडा जैसे जिलों में उन्होंने कई बड़े अभियानों को अंजाम दिया.


जौनपुर में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने 75 एनकाउंटर किए, जिनमें तीन खूंखार अपराधियों का सफाया हुआ. उनके नेतृत्व में कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ, जिससे अपराधियों में खौफ पैदा हुआ. 


एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में पहचान
डॉ. शर्मा ने सहारनपुर के सरसावा में अपनी पहली तैनाती के दौरान 5 जून 2013 को पेट्रोल पंप लूट कांड में पुलिसकर्मी की शहादत के बाद अपराधियों के खिलाफ मोर्चा संभाला.  उन्होंने कुख्यात मुकीम काला गैंग का खात्मा कर अपराधियों में खौफ पैदा किया. 


महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था
खालिस्तानी खतरे के मद्देनजर मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. मेला क्षेत्र के प्रवेश मार्गों पर तीन स्तरीय बैरिकेटिंग की गई है. 3,000 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के जरिए निगरानी हो रही है. 


क्या बोले एसएसपी?
एसएसपी कुंभ राजेश द्विवेदी ने बताया कि सुरक्षा बलों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखा गया है. पुलिस बल के साथ-साथ एसटीएफ, एटीएस, एनएसजी, जल पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी तैनात किया गया है. 


अखाड़ों के संतों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. मेला क्षेत्र में हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए एडिशनल सीपी अजय पाल शर्मा की टीम सक्रिय है. 


इसे भी पढे़ं: कौन हैं जगद्गुरु रामानंदाचार्य, महाकुंभ में लगवाए डरेंगे तो मरेंगे के पोस्टर, बंटेंगे तो कटेंगे के बाद नया नारा


महाकुंभ की ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh News! महाकुंभ की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं महाकुंभ की नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!