Mahakumbh 2025: महाकुंभ के पेशवाई में शामिल हुआ किन्नर अखाड़ा, देखने को उमड़ा हुजूम
Prayagraj Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले के लिए शनिवार को पेशवाई की गई. जिसमें जूना अखाड़े से जुड़ने के बाद पेशवाई में किन्नर अखाड़ा भी शामिल हुआ है. पढ़िए पूरी खबर ...
Kinnar Akhara Peshwai: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले के लिए शनिवार को पेशवाई की गई. इस दौरान श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के साथ किन्नर अखाड़े ने भी राजसी अंदाज में पेशवाई छावनी प्रवेश शोभायात्रा निकाली. यह पहला अवसर था जब किन्नर अखाड़ा जूना अखाड़े के साथ पेशवाई में शामिल हुआ. किन्नर अखाड़ा ने 2019 के कुंभ में उन्होंने जूना अखाड़े से जुड़ने का निर्णय लिया था.
रथों पर आए महामंडलेश्वर
पेशवाई में जूना अखाड़े के नागा साधुओं के साथ महामंडलेश्वर और आचार्य अवधेशानंद गिरी अपने रथ पर अग्रिम पंक्ति में चल रहे थे. उनके पीछे किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी भी इस यात्रा में शामिल थे.
देखने को उमड़ी भीड़
इस शोभायात्रा में किन्नर अखाड़े के अनुयायी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते और गाते हुए वे आगे बढ़ रहे थे. त्रिशूल और तलवार के साथ कलाबाजी दिखाते किन्नर संतों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. इसके साथ ही डमरू बजाते हुए युवाओं की टोली भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही थी. देशभर से आए किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर के पास खड़े लोग हाथ जोड़कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे. महामंडलेश्वर उन्हें फूलों की माला और सिक्के आशीर्वाद के रूप में दे रहे थे.
पहली बार जूना अखाड़े के साख हुए शामिल
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरी ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में उनका अखाड़ा पहली बार जूना अखाड़े के साथ पेशवाई में शामिल हुआ है. इस महाकुंभ में उनके अखाड़े द्वारा जनकल्याण और विश्व कल्याण के लिए कई आयोजन किए जाएंगे. इसके साथ ही उनका अखाड़ा इस महाकुंभ में विस्तारित भी किया जाएगा.
और पढ़ें - 40 करोड़ नहीं 100 करोड़ श्रद्धालुओं की हो रही व्यवस्था, महाकुंभ में आधुनिकता का संगम
और पढ़ें - महाकुंभ में नागा साधुओं की युद्ध कला और भक्ति का संगम, विदेशी मेहमान हुए अभिभूत
महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mahakumbh News Hindi की हर पल की जानकारी. महाकुंभ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!