Kumbh Mela: महाकुंभ में बसेगी लग्जरी टेंट सिटी, कॉटेज में होंगी पांच सितारा होटल की सुविधाएं, जुटेंगे देसी-विदेशी मेहमान
Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए 18 फीट ऊंची डोम सिटी का निर्माण किया जा रहा है. डोम सिटी से पर्यटक महाकुंभ का भव्य नजारा ले सकेंगे.
Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग कई अनोखी योजनाओं पर काम कर रहा है. इसी के तहत नैनी के अरैल तट पर जमीन से 18 फीट ऊंचाई पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त डोम सिटी का निर्माण हो रहा है.
डोम सिटी का आकर्षण
1400 वर्ग फीट में बनने वाली इस डोम सिटी में 200 लोगों के रहने की सुविधा होगी. यहां स्विस कॉटेज स्टाइल के लग्जरी आवास होंगे, जिनमें पर्यटकों को होटल जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. इस ऊंचाई से पर्यटक महाकुंभ का भव्य नजारा देख सकेंगे.
होम स्टे और टेंट सिटी का विस्तार
महाकुंभ में आने वाले लाखों देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए टेंट सिटी और होटलों को बेहतर बनाया जा रहा है. इसके अलावा स्थानीय लोगों को होम स्टे के लिए प्रेरित किया जा रहा है. पर्यटन विभाग इनके लिए ट्रेनिंग और जरूरी सुविधाएं भी प्रदान कर रहा है.
आस्था और आकर्षण का संगम
महाकुंभ केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह नागा साधुओं, संतों और आस्था की झलक पाने के लिए आकर्षण का केंद्र भी है. तंबुओं की चमचमाती रोशनी और यहां का माहौल इसे एक अद्वितीय अनुभव बनाते हैं.
इसे भी पढे़: Mahakumbh 2025: फ्री फायर जोन होगा प्रयागराज महाकुंभ, आग लगने से रोक के लिए ऐतिहासिक तैयारियां