Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज में तैयारियां जोरों पर हैं. बुधवार को पहली बार पांच अखाड़ों ने एक साथ भूमि पूजन किया. इस शुभ आयोजन में प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में साधु-संत मौजूद रहे.
Trending Photos
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 की भव्य तैयारियों के तहत प्रयागराज में बुधवार को पांच प्रमुख अखाड़ों जूना, आह्वान, अग्नि, निरंजनी और आनंद ने एक साथ भूमि पूजन किया. यह पहली बार हुआ है कि इतने अखाड़ों का भूमि पूजन एक साथ किया गया. भूमि पूजन शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजे शुरू हुआ. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वेद पाठियों ने यह अनुष्ठान संपन्न कराया. इस मौके पर नारियल फोड़कर शिविर निर्माण के लिए भूमि का शुद्धिकरण किया गया.
अखाड़ों के संतों ने बताया कि भूमि पूजन के साथ ही अब महाकुंभ के लिए शिविर निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. महंत रविंद्रपुरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की सराहना की और महाकुंभ 2025 के सफलता पूर्वक संपन्न होने की कामना की.
गुरुवार को बड़ा और नया उदासीन अखाड़े का भूमि पूजन
गुरुवार को बड़ा और नया उदासीन अखाड़े का भूमि पूजन होगा. इसके लिए सुबह 10 बजे गंगा पूजन के बाद भूमि पूजन संपन्न किया जाएगा.
दंडीबाड़ा को आवंटित होगी जमीन
गुरुवार को ही अखिल भारतीय दंडीबाड़ा समिति को भूमि आवंटित की जाएगी. यह प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी. हालांकि, समिति का कहना है कि भूमि की मात्रा अपेक्षा से कम है. एडीएम कुंभ विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि कुछ समस्याओं को हल कर लिया गया है और संतों को लेआउट दिखा दिया गया है.
इसे भी पढे़:
Maha kumbh 2025: महाकुंभ में 'निषादराज', पीएम मोदी के आने से पहले पर्यटक पानी में लेंगे मजा
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Kumbh Mela News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!