Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ अपने आप मे एक बड़ा जन समागम है जिसमें करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगाते है. इसके साथ ही विदेशी पर्यटक भी शामिल होते है.  महाकुंभ 2025 में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार करीब चालीस करोड़ लोग आ सकते हैं.महाकुंभ शुरू होने से पहले ही ज्यादातर होटल-गेस्ट हाउस पहले से ही बुक हो गए हैं. जो लोग महाकुंभ जाने का सोच रहे हैं कि वह कहां ठहरेंगे, ये सोचकर परेशान हैं कि वे कहां रुकेंगे. आइए आपको सरकारी आंकड़ों के साथ समस्या का समाधान देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रयागराज होम स्टे योजना


महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को घर का खाना और घर जैसा माहौल मिले इसके लिए उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग ने प्रयागराज में होम स्टे योजना शुरू की है. पर्यटन विभाग ने प्रयागराजवासियों के लिए एक रजिस्ट्रेशन शुरू किया है. इसमें जो भी व्यक्ति अपने दो से पांच कमरे का घर गेस्ट हाउस के रूप में किराए पर देना चाहता है वो अपना होम स्टे गेस्ट हाउस रजिस्टर्ड करा सकता है. 


निरंजनी अखाड़े का इतिहास 1700 साल पुराना, डॉक्टर-प्रोफेसर भी साधु, हजार करोड़ की संपत्ति


कितना होगा होम स्टे का रेंट
महाकुंभ में होम स्टे के लिए 200 से 500 रुपये तक हैं. एक पूरे कमरे का किफायती किराया- 3,000 रुपये से 5,000 रुपये प्रति दिन के हिसाब से होगा. रजिस्टर्ड पेइंग गेस्ट की सूचना महाकुंभ मेला प्रशासन और जिला प्रशासन की वेबसाइट और एप पर उपलब्ध है.


होटल जैसी सुविधाएं
होम स्टे में आपको घर जैसा माहौल तो मिलेगा ही इसके साथ ही आपको होटल जैसी सुविधाएं भी मुहैया होंगी. यानी घर का घर और होटल का आराम.होम स्टे में वाई-फाई, मॉड्यूलर किचन, एसी कमरे होंगे. पर्यटन विभाग के अनुसार पहले स्नान से पहले करीब सौ होम स्टे के रजिस्ट्रेशन हो जाएंगे जो होटलों के अलावा हैं. 


हजारों साल पुराना दिगंबर अनि अखाड़ा, ब्रह्मचर्य-संन्यास जैसी अग्निपरीक्षा, टहलू और मुरेटिया के बाद बनते हैं नागा साधु


 प्रयागराज में 100 से ज्यादा होटल
वहीं पर्यटन विभाग के पास लिस्टेड होटलों की बात करें तो प्रयागराज में 100 से ज्यादा होटल कमरों के लिए उपलब्ध हैं जिनमें करीब 2 हजार रूम्स हैं. इनके अलावा 26 होम स्टे का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और 36 होम स्टे की ऐप्लिकेशन आ चुकी है.


यहां मिलेगी होम स्टे की पूरी सूचना
होम स्टे के अन्तर्गत केवल दो से पांच कमरे ही रजिस्टर्ड कराए जा सकते हैं. इसके बाद पर्यटन विभाग अपने अपनी और महाकुंभ मेले की वेब साईट पर इन होम स्टे की पूरी सूचना अपडेट कर देता है ताकि लोग आसानी से ऑनलाइन बुकिंग कर सकें.  इसके लिए मकान मालिक कोई टैक्स भी नहीं देना होगा. यहां आप kumbhstays.com जानकारी पा सकते हैं.


प्रयागराज महाकुंभ: 150 रुपये में मिलेगा 5 स्टार होटल का मजा, फुल एसी में आराम की नींद सोएंगे श्रद्धालु


Mahakumbh 2025: अनोखा अखाड़ा, जिसमें नागा साधुओं के प्रवेश की मनाही, हरिद्वार महाकुंभ से जुड़ा इतिहास