Mahakumbh 2025 Shubh Sanyog: तीर्थ नगरी प्रयागराज में बहुत जल्द महाकुंभ का आगाज होने वाला है. इसकी शुरुआत 13 जनवरी 2025 से होगी. जबकि इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, महाकुंभ मेला तब लगता है जब देवताओं के गुरु बृहस्पति वृषभ राशि में और सूर्य देव मकर राशि में मौजूद रहते हैं. ज्योतर्विदों को मानें तो इस बार का महाकुंभ बेहद खास है क्योंकि इस दिन (13 जनवरी 2025) रवि योग और भद्रावास योग का निर्माण होने जा रहा है. इसके साथ ही इस दिन पौष पूर्णिमा का भी दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. ऐसे में इस बार का महाकुंभ कुछ राशियों के लिए बेहद लकी साबित हो सकता है. आइए जानते हैं उन भाग्यशाली राशियों के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि 


ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, इस बार महाकुंभ के दौरान मेष राशि के स्वामी मंगल देव शुभ स्थिति में मौजूद रहेंगे. ऐसे में इस राशि से जुड़े जातकों का आत्मविश्वास मजबूत रहेगा. बड़े लक्ष्य को पाने में कामयाबी मिल सकती है. इस दौरान कारोबार में भी जबरदस्त आर्थिक उन्नति देखने को मिलेगी. कोई नया व्यापार इन दौरान खूब लाभ देगा. 


वृषभ राशि 


महाकुंभ पर धन के कारक शुक्र और गुरु ग्रह की स्थिति बहुत अच्छी रहेगी. दो शुभ ग्रहों की अनुकूल स्थिति की वजह से आर्थिक लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे. कारोबार में जबरदस्त विस्तार होगा. रिश्तों में सकारात्मक सुधार होगा. इस दौरान भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. 


सिंह राशि


सिंह राशि वालों पर सभी ग्रहों की शुभ दृष्टि रहेगी. आत्मविश्वास और ऊर्जा में भरपूर वृद्धि होगी. करियर में बड़ी सफलता मिलेगी. कोई महत्वपूर्ण आर्थिक काम सफलतापूर्वक संपन्न होगा. रुका हुआ आर्थिक कार्य संपन्न होगा. करियर और रोजगार में तरक्की के प्रबल योग बनेंगे. 


मकर राशि


इस राशि के जातकों को शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी. आध्यात्मिक शक्ति में वृद्धि होगी. कारोबार में सकारात्मक प्रगति होगी. जीवन में बड़े बदलाव हो सकते हैं. करियर में बड़ा लाभ होगा. नौकरीपेशा लोगों को अचानक बड़ा लाभ होगा. धन की स्थिति अच्छी रहेगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)