प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में अब 75 जिले नहीं बल्कि 76 जिले होंगे. दरअसल, प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को देखते हुए अब एक और नये जनपद की घोषणा कर दी गई. रविवार शाम को हुई इस घोषणा के मुताबिक यह नया जनपद “महाकुंभ मेला जनपद” नाम से जाना जाएगा. जिसमें चार तहसील होंगे और 67 गांव शामिल होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए जिले डीएम और एसएसपी 
नए जिले में विजय किरन आनंद डीएम हैं और राजेश द्विवेदी को एसएसपी बनाया गया है. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत महाकुंभ नगर के जिला कलेक्टर के पास एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, जिलाधिकारी व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के साथ ही उक्त संहिता के अधीन संप्रति (इन फोर्स) किसी और कानून के तहत  जिला मजिस्ट्रेट के सभी अधिकार होंगे.


महाकुंभ के समय होती है नये जिले की घोषणा 
दरअसल, महाकुंभ के समय नये जिले की घोषणा की जाती है, ऐसा इस वजह से किया जाता है कियों कि मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं जिससे एक पूरा शहर बसा दिया जाता है ऐसे में पूरी अलग व्यवस्था ही होती है. हालांकि, यह 76वां जनपद मेला अवधि के दौरान के लिए मान्य रहेगा. जिसमें 4 तहसील होंगे- सदर, सोरांव, फूलपुर व करछना हैं जो कि प्रयागराज जनपद की सूची में शामिल थै. 


तहसील सदर के गांवों के नाम- 
कुरेशी पुर उपरहार, कुरेशी पुर उपरहार, 
बराही पट्‌टी कछार, बम्हन पट्‌टी कछार
कीटगंज उपरहार, कीटगंज कछार
मुस्तफाबाद मुनकस्मा उपरहार
मुस्तफाबाद मुनकस्मा कछार, अली पट्टी
बस्की कछार, अल्लापुर बस्की कछार
बस्की उपरहार, अल्लापुर बस्की कछार
बघाड़ा जहूरूद्दीन, करनपुर
चकशेरखां कछार, शादियाबाद उपरहार
चांदपुर सलोरी कछार, गोविंदपुर उपरहार
पट्‌टी चिल्ला कछार, आराजी बारूदखाना उपरहार
शादियाबाद कछार, चांदपुर सलोरी उपरहार
आराजी बारूदखाना कछार


तहसील करछना के गांव 
मदनुवा उपरहार, मदनुवा कछार
मवैया उपरहार, मवैया कछार
अरैल कछार, अरैल उपरहार
चक सैय्यद अरब दरवेश
माधोपुर उपरहार, माधोपुर कछार
जहांगीराबाद कछार, जहांगीराबाद उपरहार
महेवा पट्‌टी पूरब उपरहार, महेवा पट्‌टी पूरब कछार
महेवा पट्‌टी पश्चिम कछार, मीरखपुर कछार और पूरा परेड क्षेत्र


तहसील सोरांव के गांव-
पड़िला, बेला कछार बारूदखाना और मनसैता


तहसील फूलपुर के गांव-
बेला सैलाबी कछार, औरहा उपरहार
इब्राहिमपुर उपरहार, इब्राहिमपुर कछार
पूरे सूरदास, झूंसी कोहना, हवेलिया
सिहोरी उपरहार, सिहोरी कछार
रसूलपुर कछार, फतेहपुर, चक जमाल
एखलासपुर, रसूलपुर उपरहार
सोनौटी, बदरा, चक फातमा जमीन शेरडीह
उस्तापुर महमूदाबाद उपरहार
उस्तापुर महमूदाबाद कछार व छतनाम कछार


और पढ़ें- महाकुंभ के आसमान में 24 घंटे मंडरा रहे 'बाज', प्रयागराज संगम तट के चप्पे-चप्पे पर पैनी निगाह


और पढ़ें- महाकुंभ के लिए 30 पांटून पुलों का बिछाया जाएगा जाल, तैयारियों का जायजा लेने 13 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे पीएम मोदी